Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: भारतीय टेलीविजन का सुपर हीट सिरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से टीवी पर नजर आने वाली है. एकता कपूर ने अपने इस शानदार शो का पहला प्रोमो सोमवार रात को जारी किया. प्रोमो में स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में नजर आईं. साथ ही यह बताया कि यह शो 29 जुलाई से अपने पुराने समय रात 10:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा.
प्रोमो की शुरुआत विरानी हवेली के मशहूर दरवाजों से होती है. तुलसी के पौधे की झलक और मूल थीम गीत ने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया. स्मृति ईरानी, यानी तुलसी, अपने ट्रेडमार्क अंदाज में नमस्ते कहती हैं. उन्होंने कहा कि जरूर आऊंगी, क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है.
प्रोमो के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. प्रशंसकों ने इसे अपने बचपन की वापसी बताया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मैं रो रही हूं, मेरा बचपन फिर से मेरे सामने है! एक अन्य ने कहा कि यह शो हमारी विरासत है. कई यूजर्स ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाला और प्रतिष्ठित बताया. प्रशंसकों का कहना है कि यह शो परिवार और भावनाओं का प्रतीक है. कुछ दिन पहले, शो के 25 साल पूरे होने पर स्मृति ईरानी ने एक भावुक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि 25 साल पहले यह कहानी हर घर का हिस्सा बनी. यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भावना और यादें थीं. उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. स्मृति ने कहा कि तुलसी को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. यह सफर हमारा साझा है. यह संदेश प्रशंसकों के दिलों को छू गया.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक समय पर भारतीय टेलीविजन का सुपरहीट शो था. यह शो परिवार, रिश्तों और मूल्यों की कहानी है. वर्ष 2000 में शुरू हुआ यह धारावाहिक कई सालों तक दर्शकों का पसंदीदा रहा. तुलसी के किरदार ने स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचान दिलाई. नया सीजन पुरानी यादों को फिर से जीवंत करेगा. नए सीजन में तुलसी की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी, यह देखना रोमांचक होगा. प्रोमो से साफ है कि शो अपने मूल स्वरूप को बनाए रखेगा. एकता कपूर की यह वापसी दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया का तोहफा है. प्रशंसक बेसब्री से 29 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं.