नव्या नायर को गजरा पहनना पड़ा महंगा, ऑस्ट्रेलिया में लगा 1.14 लाख का जुर्माना! जानें क्या है पूरा मामला

नव्या ने एक कार्यक्रम में इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने यात्रा से पहले उनके लिए चमेली का गजरा खरीदा था. नव्या ने इसे दो हिस्सों में बांटा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Navya Nair: मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नव्या नायर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया. जिसका कारण उनके हैंडबैग में रखा गजरा (चमेली के फूल) बताया गया. ऑस्ट्रेलिया के सख्त जैव सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करने के लिए उन पर 1.14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. नव्या विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओणम समारोह में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं.  

नव्या ने एक कार्यक्रम में इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने यात्रा से पहले उनके लिए चमेली का गजरा खरीदा था. नव्या ने इसे दो हिस्सों में बांटा. एक हिस्सा उन्होंने कोच्चि से सिंगापुर की यात्रा के दौरान पहना, जबकि दूसरा हिस्सा बाद में इस्तेमाल के लिए अपने हैंडबैग में रख लिया. हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की और गजरा पकड़ा गया.  

नियम से अंजान नव्या

नव्या ने कहा कि मैंने अनजाने में गलती की. मुझे नहीं पता था कि यह कानून के खिलाफ है. लेकिन अज्ञानता कोई बहाना नहीं है. 15 सेंटीमीटर की चमेली की माला के लिए मुझे 28 दिनों में 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना देना पड़ा. यह गलती अनजाने में हुई, लेकिन गलती तो गलती है. ऑस्ट्रेलिया अपने कड़े जैव सुरक्षा कानूनों के लिए जाना जाता है. ये नियम कीटों और बीमारियों को देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए बनाए गए हैं. ताजा फूल, पौधे या बिना साफ की गई वनस्पति सामग्री लाना सख्त मना है. नव्या के मामले में गजरा इन नियमों का उल्लंघन माना गया, जिसके चलते उन पर भारी जुर्माना लगा.  

नव्या का मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट  

नव्या ने इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और मजाक में लिखा कि जुर्माना भरने से ठीक पहले दिखावा. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने फ्लाइट से तस्वीर शेयर की और लिखा कि पहली बार आसमान में थिरुवोणम! नाडु की याद तो आ रही है, लेकिन ओणम की भावना को साथ ले जाना एक अलग आनंद है. सिंगापुर एयरलाइंस से मेलबर्न, मैं आ रही हूँ. नव्या नायर मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं. उन्होंने 2001 में फिल्म 'इष्टम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'मज़हथुलिक्किलुक्कम' और 'कुंजिक्कूनन' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. शादी के बाद कुछ समय के ब्रेक के बाद, नव्या ने स्टेज शोज के जरिए शानदार वापसी की.  

Tags :