‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर सुनामी! पहले ही दिन धुरंधर को पछाड़ा, लगाई 40 करोड़ की दहाड़

सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति की फिल्म लेकर लौटे हैं और इस बार असर पहले से कहीं ज्यादा गहरा नजर आ रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन करोड़ो रूपये की कमाई कर ली है. 

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति का ज्वार लेकर लौटे हैं और इस बार असर पहले से कहीं ज्यादा गहरा नजर आ रहा है. साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. देश, सेना और बलिदान की भावनाओं से भरी इस फिल्म ने लोगों को भावुक कर दिया है, जिसका असर सीधे इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दिखाई दे रहा है.

रिलीज से पहले ही फिल्म में करोड़ो की कमाई कर ली थी लेकिन रिलीज के बाद फिल्म की कमाई ने और रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म में देश प्रेम की भावना ही इसे दर्शकों से जोड़ रहा है. अब फिल्म में फर्स्ट डे कलेक्शन में इस साल की सबसे सफल फिल्म धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने पहले ही दिन करोड़ो रूपये की कमाई कर ली है. 

फर्स्ट डे कलेक्शन ने मचाया धमाल

रिलीज से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले ही करीब 4 लाख टिकट बेच दिए थे. हैरानी की बात यह रही कि अगले 24 घंटों में टिकट बुकिंग का आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया. इसी वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स पहले दिन की कमाई को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.

अब शुरुआती कलेक्शन रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनके अनुसार 'बॉर्डर 2' पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. दिन के शोज के साथ-साथ नाइट शोज में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई शहरों में थिएटर्स हाउसफुल बताए जा रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़

1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत करता दिख रहा है. जिस तरह से ओपनिंग डे पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, उससे साफ है कि फिल्म पहले वीकेंड में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 'बॉर्डर 2' अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं.

स्टारकास्ट ने बढ़ाया आकर्षण

फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे लोकप्रिय सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन सनी देओल का दमदार अंदाज एक बार फिर फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है.

Tags :