पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप बहिष्कार पड़ सकता है भारी, ICC के इन 5 कड़े प्रतिबंध से 'बर्बाद' हो जाएगा PCB

टी20 विश्व कप की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले पाकिस्तान टूर्नामेंट बॉयकोट करने की धमकी दे रहा है. अगर ऐसा कुछ भी होता है आईसीसी पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लेते हुए पीसीबी पर पांच कड़े प्रतिबंध लगा सकती है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: ANI

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. टूर्नामेंट शुर होने में अब महज 10 दिनों का समय शेष रह गया है. लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले इसे लेकर कई विवाद शुरु हो चुके हैं. अब बढ़ते कूटनीतिक और क्रिकेटिंग तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़ी एक बड़ी खबर ने खेल जगत में हलचल मचा दी है. 

मीडिया रिपोर्टो में दावा किया जा रहा है कि पीसीबी 2026 टी20 विश्व कप के बहिष्कार पर गंभीरता से विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो इसका असर सिर्फ एक टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी संरचना पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है. ICC के नियमों के तहत ऐसा फैसला बाइलेटरल सीरीज, एशिया कप, पाकिस्तान सुपर लीग और बोर्ड की आय पर सीधा असर डाल सकता है. जोकि पाक खिलाड़ियों और बोर्ड के लिए चिंता का विषय है. 

द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर संकट

अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2026 से हटता है, तो उसके सभी द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर असर पड़ सकता है. इसका मतलब होगा कि पाकिस्तान को अन्य देशों के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने का मौका नहीं मिलेगा. इससे खिलाड़ियों का मैच अभ्यास, आईसीसी रैंकिंग और युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलने की संभावनाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी.

पीएसएल पर विदेशी खिलाड़ियों का संकट

द्विपक्षीय सीरीज के अलावा एक और बड़ा झटका पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को लग सकता है. आईसीसी विदेशी खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर सकती है. इससे लीग का लेवल घटेगा, वैश्विक प्रभाव कम होगा और बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों को लाना मुश्किल हो जाएगा, जिसका सीधा असर प्रसारण और प्रायोजन पर पड़ेगा.

एशिया कप से बाहर होने की आशंका

पाकिस्तान को एशिया कप जैसे बड़े क्षेत्रीय टूर्नामेंट से भी हाथ धोना पड़ सकता है. इससे भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले नहीं हो पाएंगे, जो दर्शकों और राजस्व दोनों के लिहाज से बेहद अहम होते हैं. इससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय दृश्यता और लोकप्रियता भी कम हो सकती है.

झेलना होगा वित्तीय नुकसान 

टी20 विश्व कप से हटने पर पाकिस्तान को बड़ा वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर जाता है तो उन्हें करीब 5 लाख अमेरिकी डॉलर की भागीदारी राशि गंवानी पड़ेगी. इसके अलावा आईसीसी के वार्षिक राजस्व हिस्से और बड़े प्रायोजकों से मिलने वाली रकम पर भी खतरा मंडरा सकता है. इसका असर भविष्य की योजनाओं, खिलाड़ी विकास और घरेलू क्रिकेट ढांचे पर साफ नजर आ सकता है.