Mothers Day 2025: मदर्स डे पर आप अपना पूरा समय अपनी मां के साथ बिता सकते हैं और इस दिन को खास बनाने के लिए आप कुछ बेहद ही शानदार फिल्में देख सकते हैं, जिन्हें मातृत्व पर बनाया गया है. आज हम आपको बॉलीवुड की इन फिल्मों की सूची देंगे.
बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की फिल्म मॉम, जिसे 2017 में रिलीज किया गया था. आप इस फिल्म को देख सकते हैं. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. यह फिल्म इस कहानी के इर्द-गिर्द बनी थी कि कैसे एक मां अपनी बेटी को परेशान करने वालों से बदला लेती है. इस फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी, उन्होंने एक मां के दर्द और बदले को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया था.
महबूब खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'मदर इंडिया (1957)' की कहानी एक मजबूत महिला और मां के जीवन को दर्शाती है. फिल्म में राधा का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त जिंदगी के हर संघर्ष का सामना करती हैं, अपने बच्चों की परवरिश करती हैं. फिल्म के अंत में जब उसका बेटा गलत फैसला लेता है और अपराध करता है तो उसकी मां उसे माफ नहीं करती, बल्कि गोली मार देती है.
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जज्बा (2015)' में ऐश्वर्या राय ने एक वकील के साथ-साथ मां की भूमिका निभाई थी. जिसमें ऐश्वर्या राय का किरदार अपनी अपहृत बेटी को बचाने के लिए दुनिया से लड़ती है. इस दौरान उसे किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस फिल्म में मां के संघर्ष की कहानी है.
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म मिमी को 2021 में रिलीज किया गया था. जिसमें कृति सनोन ने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई थी. फिल्म की शुरूआत में वह पैसों के लिए किसी और के बच्चे को अपने गर्भ में रखती है. हालांकि अचानक बच्चे के रियल माता-पित उसे छोड़ देते हैं, फिर मिमी अपने सरोगेट बच्चे की परवरिश करती है. इस फिल्म में दर्शकों को एक मां के भावनाओं के बारे में बताया गया है.
सुजॉय घोष ने कहानी 2 को निर्देशित किया है. इस फिल्म को 2016 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी में दुर्गा की रोल निभा रही विद्या बालन एक लड़की को अपनी बेटी की तरह पालती है. इस दौरान वो उस लड़की को अपने पूरे रिश्तेदारोँ और बुरी नजर से दूर रखने के लिए बहुत मेहनत करती है.
हेलीकॉप्टर इला फिल्म को प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म को 2018 में रिलीज किया गया था, जिसमें काजोल ने सिंगल मदर का किरदार निभाया है. इला (काजोल) की जिंदगी उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. आखिर में बेटा मां से अलग रहने की सोचता है. इसके बाद इला अपनी पढ़ाई पूरी करने, अपने अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कॉलेज जाती है. इला का बेटा भी अपनी मां को जिंदगी में आगे बढ़ता देख काफी खुश होता है.
साल 2009 में विद्या ने एक ऐसी मां का बेहतरीन किरदार निभाया था, जिसका बेटा प्रोजेरिया से पीड़ित है. विद्या के अलावा, आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में थे.