Patralekhaa Pregnancy: बॉलीवुड के मशहूर जोड़े राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इस खूबसूरत जोड़े ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खुशखबरी साझा की. इस घोषणा ने उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है.
पत्रलेखा ने अपनी गर्भावस्था को एक अनमोल और खास दौर बताया. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं मां बनने वाली हूं. यह खबर मेरे लिए बहुत खास है. इस दौरान वह अपनी सेहत और घरेलू जीवन पर ध्यान दे रही हैं. पत्रलेखा ने बताया कि अभी कुछ समय तक वो काम नहीं करने वाली हैं. हालांकि, वह अपने पेशेवर सपनों को भी नहीं भूली हैं.
पत्रलेखा और राजकुमार अपने प्रोडक्शन हाउस के पहले प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. पत्रलेखा ने कहा कि हमारा एक और 'बच्चा' नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. इसका पोस्टर जल्द रिलीज होगा. यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनके सालों पुराने सपने का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि हमने कई साल पहले प्रोडक्शन हाउस शुरू करने का सपना देखा था और अब यह हकीकत बन रहा है.
पत्रलेखा ने हाल ही में न्यूजीलैंड की अपनी यात्रा का जिक्र किया, जो उनके लिए बेहद खास रही. इस यात्रा ने उन्हें राजकुमार के पिता बनने की खूबियों की झलक दी. उन्होंने हंसते हुए कहा कि राज ने मेरा बहुत ख्याल रखा. वह यह जानने की कोशिश करते थे कि मुझे क्या खाना पसंद है. वह एक शानदार साथी हैं. इस यात्रा ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया.
पत्रलेखा और राजकुमार बच्चे के जन्म के बाद न्यूजीलैंड के दक्षिणी हिस्से की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. यह जोड़ा अपने बच्चे के साथ नई यादें बनाने को उत्सुक है. राजकुमार और पत्रलेखा की प्रेम कहानी 2014 में फिल्म 'सिटीलाइट्स' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. कई साल साथ रहने के बाद 2021 में दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की. अभी राजकुमार अपनी अगली फिल्म 'मालिक' में नजर आ रहे हैं. जिसमें वह मानुषी छिल्लर भी हैं. वहीं पत्रलेखा को आखिरी बार बायोपिक 'फुले' में देखा गया था. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.