Rasha-Ibrahim Ramp Walk: इंडिया कॉउचर वीक 2025 में राशा थडानी और इब्राहिम अली खान ने जेजे वलाया के लिए शोस्टॉपर बनकर रनवे पर तहलका मचा दिया. अनुभवी डिज़ाइनर जेजे वलाया ने अपने नए संग्रह 'ईस्ट' को शानदार अंदाज़ में पेश किया. इस जोड़ी को साथ में फैंस ने नंबर वन बताया.
जेजे वलाया का संग्रह पश्चिम की नज़रों से पूर्व के रहस्यों से प्रेरित था. इसमें सुदूर पूर्व, बाल्कन और भारत की संस्कृति का मिश्रण था. रेशम, मखमल, ऑर्गेना और ब्रोकेड जैसे कपड़ों का इस्तेमाल हुआ. इस शो में हर परिधान में बारीक डिज़ाइन और शानदार रंगों का उपयोग देखने को मिला.
राशा थडानी, अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी, रनवे पर एक रहस्यमयी राजकुमारी की तरह नज़र आईं. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने सबका दिल जीत लिया. वहीं, इब्राहिम अली खान, जो सैफ अली खान के बेटे हैं, एक आधुनिक नवाब की तरह चमके. उनकी केमिस्ट्री ने शो में चार चाँद लगा दिए. दोनों ने जेजे के डिज़ाइनों को बखूबी पेश किया. शो के बाद राशा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि 2025 मेरे लिए खास साल है. मैंने बचपन से माँ को जेजे वलाया के कपड़े पहने देखा है. उनके आइकॉनिक प्रिंट्स मेरे पास भी हैं. उनके लिए रैंप वॉक करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. राशा ने इस मौके के लिए आभार जताया.
जेजे ने दोनों के साषपर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि रवीना के साथ मेरा पुराना रिश्ता है. उनकी बेटी राशा के साथ काम करना मेरे लिए खास है. एक पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी के साथ काम करना गर्व की बात है. जेजे ने इब्राहिम की तारीफ भी की और उनकी ऊर्जा को शो की सफलता का हिस्सा बताया. राशा और इब्राहिम जैसे युवा सितारों का फैशन की दुनिया में कदम रखना रोमांचक है. दोनों ने न केवल रनवे पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि बॉलीवुड की नई पीढ़ी की प्रतिभा को भी दिखाया. दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब सराहा.