Mission Raniganj OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज हुई. इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मुख्य किरदार में नजर आईं थी. बड़े पर्दे के बाद मूवी ओटीटी पर भी रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. बता दें, कि फिल्म को दर्शकों की तरफ से कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. जिसके कारण यह फ्लॉप रही. यह मूवी 55 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट तक का आंकड़ा पार नहीं किया. फिल्म की कुल कमाई को लेकर बात करें तो इसने लगभग 45.66 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था.
ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की स्ट्रीमिंग1 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी. जिसकी जानकारी नेटफ्लिक्स एप ने पोस्ट साझा कर दी है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'जब बाढ़ के कारण कई मजदूर कोयला खदान में फंस जाते हैं, तो एक इंजीनियर साहसी अंदाज में उन्हें वहां से निकालता है. यह फिल्म सत्यघटना पर आधारित है'.
सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
फिल्म 'मिशन रानीगंज' सत्य घटना पर आधारित फिल्म हैं. मूवी में 1989 में वेस्ट बंगाल में हुए कोयला हादसे को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल की भूमिका में दिखाई दिए हैं. असल जिंदगी में जसवंत सिंह को 65 मजदूरों की जान बचाने के लिए इंडियन गवर्मेंट की तरफ से प्रेसिंडेट रामास्वामी वेंकटरमन से सिविलियन गेलेन्ट्री अवार्ड 'सर्वोंत्तम जीवन रक्षक पदक' दिया गया था.