सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह उनके घर के अंदर अज्ञात लुटेरे ने हमला कर दिया. लुटेरे ने चाकू से एक दो बार नहीं बल्कि कई बार हमले किए, जिसके बाद मिस्टर खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Knife attack on Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान गुरुवार को तड़के उस समय घायल हो गए, जब एक लुटेरा उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित आवास में घुसा और कथित तौर पर चाकू से उन पर हमला किया. घटना सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब सैफ अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. बांद्रा पुलिस ने कहा कि घर के लोगों के जाग जाने के बाद लुटेरा भाग निकला. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच भी मामले की समानांतर जांच कर रही है.  

सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया. अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया, 'सैफ को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी की टीम द्वारा की जा रही है.'  

गर्दन पर गंभीर चोट

डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की गर्दन पर भी एक गंभीर चोट है और उनकी सर्जरी सुबह 5:30 बजे से चल रही है. डॉक्टरों को उनके शरीर में चाकू का एक टुकड़ा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि अभिनेता अपने अंगों को हिलाने में सक्षम हैं, जो संकेत देता है कि उनकी रीढ़ की हड्डी सुरक्षित है.  सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान और उनके दोनों बेटे तैमूर (8) और जेह (4) अस्पताल में उनके साथ हैं. यह परिवार मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहता है.  

अपराधियों की तलाश जारी

सैफ अली खान, पटौदी परिवार के सदस्य और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर तथा क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. उन्होंने 1993 में फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में कदम रखा और दिल चाहता है, ओमकारा और तानाजी जैसी हिट फिल्मों में काम किया.  एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, 'हम घटना की गहन जांच कर रहे हैं. सैफ पर हमला क्यों हुआ, इसके पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. अपराधी को पकड़ने के लिए जल्द ही ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.' यह घटना बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सैफ और करीना जैसे सितारे, जो निजी जीवन को प्राथमिकता देते हैं, इस घटना के बाद से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर सकते हैं.  

Tags :