Sharda Sinha Passes Away: बिहार की शान शारदा सिन्हा ने मंलगवार को 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लोकगायिका शारदा सिन्हा का कैंसर से लड़ते-लड़ते दुनिया को अलविदा कह गई. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, कुछ दिनों पहले उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वो वेंटिलेटर पर थी. शारदा सिन्हा के जाने से उनके फैंस के बीच मातम सा छा गया है.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आप सब की प्रार्थना और प्यार मां के साथ हमेशा रहेंगे. मेरी मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं है. इससे पहले भी अंशुमन अपनी मां की तबीयत पर लगातार अपडेट दे रहे थें.
छठ गीतों से मिली लोकप्रियता
अपने खूबसूरत आवाज से शारदा सिन्हा ना केवल भारत को बल्कि पूरे देश को एक साथ बांध रखी थी. छठ के त्योहार के दौरान देश के हर कोने में यही आवाज सुनने को मिलता था. शारदा सिन्हा का जाना इसलिए भी लोगों और ज्यादा परेशान कर रहा है कि जिंदगी भर छठ के गीत गाने वाली शारदा सिन्हा इस बार छठ भी नहीं मना पाईं. लोकगीत गाने वाली शारदा सिन्हा अक्सर कहती थी अगर उन्हें मौका मिला तो वो ठुमरी गीत गाना पसंद करेंगी. उनके जाने से देश भर में शोक की लहर है. खास कर छठ मना रहे लोगों को ये कमी बहुत ज्यादा खल रही है.
PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
शारदा सिन्हा के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत गायिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. उनके द्वारा गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत दशकों से बेहद लोकप्रिय हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. जिसे कभी भी कोई पूरा नहीं कर सकता है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!
भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर
वहीं भोजपुरी इडंस्ट्री में भी मानों शोक की लहर हो. भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दीदी आपको कैसे अलविदा कहूं. वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि कुछ महीनों पहले शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में निधन हुआ था. जिसके बाद से ही शारदा सिन्हा की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई.