पहली फिल्म से ही मिल गई पहचान, फिर गैंगस्टर से जुड़ा नाम; अब कहां हैं ये एक्ट्रेस किसी को पता नहीं

बॉलीवुड ने कई चेहरों को उच्चाई पर पहुंचाया है. हालांकि कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो ऊपर तो पहुंचे लेकिन बाद में उनका पता नहीं चल पाया. एक एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म से पहचान बनाई थी. बाद में उनका नाम गैंगस्टर से जुड़ गया था. जिसके बाद वो कहां गई उसका कोई पता नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी एक फिल्म ही उन्हें सुपरस्टार बना देती है. ममता कुलकर्णी का नाम भी उन कुछ कलाकारों में शुमार किया जाता है. जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही छवि बना ली थी. लेकिन फिल्मों के ग्लैमर से दूर जाने के बाद वे आज गुमनामी की ओर बढ़ चुकी हैं. आज हम आपको उनकी यात्रा के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड के शिखर से गिरकर एक गैंगस्टर से जुड़ने के बाद बर्बाद हो गई.

साल 1993 में रिलीज़ हुई 'करण अर्जुन' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और सलमान खान के साथ ममता कुलकर्णी के रोल को दर्शकों ने खूब सराहा. 'करण अर्जुन' में सलमान खान की प्रेमिका के किरदार में ममता ने जो भूमिका निभाई, वह आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.

अपने काम से बनाया पहचान 

ममता कुलकर्णी ने 1992 में फिल्म 'तिरंगा' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसमें वे राज कुमार और नाना पाटेकर के साथ नजर आईं. इसके बाद ममता ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और 90 के दशक में प्रमुख हीरोइनों में से एक बन गईं. उनकी हिट फिल्मों में 'आशिक आवारा' (1993), 'वक्त हमारा है' (1993), 'क्रांतिवीर' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1995) और 'बाजी' (1996) जैसी फिल्में शामिल थीं. ममता कुलकर्णी अपनी खूबसूरती और अभिनय के कारण तो सुर्खियों में थीं. लेकिन बाद में विवादों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. उन्होंने स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराकर मीडिया में तहलका मचाया. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'चाइना गेट' में राजकुमार संतोषी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया. जो एक और बड़ा विवाद बन गया.

विवादों ने नहीं छोड़ा पीछा 

ममता का करियर चमक ही रहा था लेकिन फिर उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ आया. जब उनका नाम अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के साथ जुड़ा तो उनके करियर का पतन शुरू हो गया. ममता के दाऊद इब्राहीम के करीबी छोटा राजन के साथ अफेयर की खबरें सामने आईं. इसके बाद, 2013 में ममता ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी की. बाद में उनपर 2016 में 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के संदिग्ध होने का आरोप लगा. हालांकि ममता ने इन आरोपों से हमेशा इंकार किया, लेकिन इन खबरों ने उनके करियर को बुरी तरह प्रभावित किया. अपने खिलाफ बढ़ती निगेटिविटी को देखकर ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने का फैसला किया और साध्वी जीवन जीने का निर्णय लिया. आज ममता कुलकर्णी सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं और उनकी स्थिति अब पूरी तरह से अनजान है.

Tags :