‘ओ रोमियो’ का पहला गाना रिलीज, शाहिद कपूर–तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री ने मचाया तहलका

बॉलीवुड में वैलेंटाइन वीक से पहले ही रोमांस का पारा चढ़ने लगा है. ओ रोमियो का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड में वैलेंटाइन वीक से पहले ही रोमांस का पारा चढ़ने लगा है. ओ रोमियो का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार साथ दिखी है और पहली झलक में ही दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बांध लेती है. शाहिद का रफ लवर का लुक काफी जचता है. वहीं एक झलक अविनाश तिवारी की भी दिखती है.

लिपलॉक और इमोशंस

गाने में शाहिद और तृप्ति के बीच दिखाया गया लिपलॉक और इमोशनल कनेक्शन चर्चा का केंद्र बन गया है. शुरुआत में तृप्ति के किरदार का सवाल कोई कैसे किसी से इतना प्यार कर सकता है. पूरे गाने का मूड सेट करता है. इसके बाद प्यार, भरोसे और जुनून की परतें खुलती जाती हैं. आंखों की बातें, हल्के टच और ठहराव भरे सीन गाने को असरदार बनाते हैं. इसके बाद प्यार, भरोसे और जुनून की एक खूबसूरत कहानी सामने आती है.

संगीत की तिकड़ी का जादू

इस गीत को आवाज अरिजीत सिंह ने दी है. सॉफ्ट लेकिन गहरी गायकी दिल को छू जाती है. बोल लिखे हैं गुलजार ने भावुक, अर्थपूर्ण और लंबे समय तक याद रहने वाले. संगीत और निर्देशन विशाल भारद्वाज का है, जिनकी यह तिकड़ी एक बार फिर क्लासिक फील देती है. गाना रोमांटिक होने के साथ-साथ इंटेंस भी है, जो फिल्म की भावनात्मक दुनिया की झलक दिखाता है.

किरदारों की झलक और मजबूत सपोर्टिंग कास्ट

शाहिद का रफ-एंड-टफ लवर लुक गाने में पूरी तरह फिट बैठता है, वहीं तृप्ति की मासूमियत और ग्रेस कहानी को संतुलन देती है. एक झलक में अविनाश तिवारी भी नजर आते हैं, जो फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

स्टारकास्ट और रिलीज डेट

‘ओ रोमियो’ में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल जैसे दमदार नाम शामिल हैं. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी रोमांस और ड्रामा का परफेक्ट पैकेज बनकर. पिछले दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. अब दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags :