Tamil Actor Rajesh: तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश का 75 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें चेन्नई के अस्पताल ले जाया जा रहा था हालांकि इस दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ थी. उन्हें तुरंत चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में उनकी सांसें थम गईं. उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके घर ले जाया गया. उनकी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद अंतिम संस्कार होगा.
राजेश के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. उनकी पत्नी जोन सिल्विया वनथिरायर का 2012 में निधन हो गया था. राजेश अपने सादगी भरे स्वभाव के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से परिवार और प्रशंसक सदमे में हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने राजेश को अपना करीबी दोस्त बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि राजेश का अचानक निधन मेरे लिए सदमा है. वे बेहतरीन इंसान थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि राजेश के साथ कई फिल्मों में काम किया. उनके ज्ञान और व्यक्तित्व का सम्मान है.
राजेश ने अपने 40 साल के करियर में 100 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया. उनकी शुरुआत मशहूर डायरेक्टर के. बालाचंदर की फिल्म अवल ओरु थोडारकाधई से हुई. थन्नीर थन्नीर, अंधा 7 नाटकल और पयानांगल मुदिवाधिलाई उनकी यादगार फिल्में हैं. उनकी फिल्म कन्नी पारुवथिले ने उन्हें मुख्य अभिनेता के रूप में पहचान दी. राजेश ने तमिल सिनेमा के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया.
उन्होंने कई सालों तक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में अपनी आवाज दी. टेलीविजन पर भी वे लोकप्रिय थे. अलाइगल, रोजा, पूवे उनक्कागा और काना कानुम कलंगल जैसे धारावाहिकों में उनकी भूमिकाएं सराही गईं. राजेश को आखिरी बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस के तमिल संस्करण में देखा गया. यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज हुई. उनकी छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका को दर्शकों ने पसंद किया था.
Tamil Actor Rajesh: तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश का 75 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें चेन्नई के अस्पताल ले जाया जा रहा था हालांकि इस दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ थी. उन्हें तुरंत चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में उनकी सांसें थम गईं. उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके घर ले जाया गया. उनकी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद अंतिम संस्कार होगा.
राजेश के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. उनकी पत्नी जोन सिल्विया वनथिरायर का 2012 में निधन हो गया था. राजेश अपने सादगी भरे स्वभाव के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से परिवार और प्रशंसक सदमे में हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने राजेश को अपना करीबी दोस्त बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि राजेश का अचानक निधन मेरे लिए सदमा है. वे बेहतरीन इंसान थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि राजेश के साथ कई फिल्मों में काम किया. उनके ज्ञान और व्यक्तित्व का सम्मान है.
राजेश ने अपने 40 साल के करियर में 100 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया. उनकी शुरुआत मशहूर डायरेक्टर के. बालाचंदर की फिल्म अवल ओरु थोडारकाधई से हुई. थन्नीर थन्नीर, अंधा 7 नाटकल और पयानांगल मुदिवाधिलाई उनकी यादगार फिल्में हैं. उनकी फिल्म कन्नी पारुवथिले ने उन्हें मुख्य अभिनेता के रूप में पहचान दी. राजेश ने तमिल सिनेमा के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया.
उन्होंने कई सालों तक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में अपनी आवाज दी. टेलीविजन पर भी वे लोकप्रिय थे. अलाइगल, रोजा, पूवे उनक्कागा और काना कानुम कलंगल जैसे धारावाहिकों में उनकी भूमिकाएं सराही गईं. राजेश को आखिरी बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस के तमिल संस्करण में देखा गया. यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज हुई. उनकी छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका को दर्शकों ने पसंद किया था.