महाकालेश्वर पहुंची तेजस्वी प्रकाश! खास तरीके से मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीर

तेजस्वी की मंदिर दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें गर्भगृह के पास प्रार्थना करते और पुजारी के निर्देशों का पालन करते देखा जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tejasswi Prakash: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने जन्मदिन के अवसर पर आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. उन्होंने अपने 32वें जन्मदिन पर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. तेजस्वी ने सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान वह प्रार्थना में पूरी तरह लीन दिखीं. मंदिर में पुजारियों द्वारा किए गए अनुष्ठानों में उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया.

तेजस्वी की मंदिर दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें गर्भगृह के पास प्रार्थना करते और पुजारी के निर्देशों का पालन करते देखा जा सकता है. तस्वीरों में वह भक्ति भाव में डूबी नजर आ रही हैं. तेजस्वी ने मंदिर के बाहर से एक सेल्फी भी साझा की. इस सेल्फी में उनके माथे पर 'महाकाल' का तिलक लगा हुआ है. उन्होंने सेल्फी के साथ लिखा कि जय महाकाल! मैं अपने जन्मदिन की शुरुआत इसी तरह से करती हूं.

आगामी प्रोजक्ट की दी जानकारी 

मंदिर दर्शन के बाद तेजस्वी ने एएनआई से बात की. उन्होंने कहा कि आज मैं भस्म आरती और दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर गई थी. आज मेरा जन्मदिन भी है. प्रार्थना के बाद मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं. मेरा दिन सुबह 3 बजे शुरू हुआ. आरती के दौरान मुझे अपने अंदर शक्ति और ऊर्जा का एहसास हुआ. तेजस्वी ने मंदिर के पवित्र माहौल की तारीफ की. तेजस्वी फिलहाल मध्य प्रदेश में हैं. उनकी अगली वेब सीरीज 'बेवफा तेरा मासूम चेहरा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. तेजस्वी ने अपने अभिनय से पहले ही दर्शकों का दिल जीता है. वह 'स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर' में रागिनी गड़ोदिया माहेश्वरी और 'नागिन 6' में प्रथा गुजराल के किरदार के लिए जानी जाती हैं.

कई रियलिटी शो में किया अभिनय

तेजस्वी ने कई रियलिटी शो में भी अपनी छाप छोड़ी है. खतरों के खिलाड़ी के बाद वह 'बिग बॉस 15' की विजेता बनीं. हाल ही में वह 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के पहले सीजन में नजर आईं, जहां वह सेकंड रनर-अप रहीं. लोगों ने इस शो के दौरान लोगों का प्यार जीता. तेजस्वी के जन्मदिन पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. उनकी मंदिर की तस्वीरों को देखकर फैंस ने उनकी भक्ति और सादगी की तारीफ की. तेजस्वी का यह जन्मदिन उनके लिए खास रहा. वह अपने करियर और निजी जीवन में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.

Tags :