Kyonki Saas Bhee Kabhee Bahoo Thee: एकता कपूर का प्रतिष्ठित धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. फैंस इस शो के लिए उत्साहित हैं, लेकिन आज हम आपको पहले सीजन के उस ऐतिहासिक एपिसोड की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसने 25 साल पहले टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस एपिसोड ने न सिर्फ दर्शकों को झकझोर दिया, बल्कि टीवी इतिहास में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया.
मिहिर की मौत ने तोड़ा फैंस का दिल
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी ने तुलसी और अमर उपाध्याय ने मिहिर का किरदार निभाया था. ये किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं. उस एपिसोड में, जब मेकर्स ने अचानक मिहिर की मौत दिखाई, तो दर्शक सदमे में डूब गए. इस एपिसोड को देखकर लाखों फैंस की आंखें नम हो गईं. इसकी टीआरपी 27 को पार कर गई, जो आज तक भारतीय टीवी के इतिहास में एक अटूट रिकॉर्ड है.
धमाकेदार शुरुआत
मिहिर की मौत ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने सोशल मीडिया और पत्रों के जरिए उनकी वापसी की मांग शुरू कर दी. फैंस की मांग को देखते हुए मेकर्स ने मिहिर को शो में वापस लाया, जिसने शो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया.‘शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से प्रसारित होने वाला है. स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में दर्शकों का दिल जीतेंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस बेसब्री से इसके प्रसारण का इंतजार कर रहे हैं.