Salaar Box Office Collection Day 15 Worldwide: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 381.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी सालार का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है. इस बीच फिल्म के 15वें दिन की भी कमाई सामने आ गई है.
सालार ने अपने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड पर 176.52 करोड़, दूसरे दिन101.39 करोड़, तीसरे दिन 95.24 करोड़, चौथे दिन 76.91 करोड़, पांचवे दिन 40.17, छठे दिन 31.62 करोड़, सातवें दिन 20.78 करोड़, आठवे दिन 14.21 करोड़, 9वें दिन 21.45 करोड़, 10वें दिन 23.09 करोड़, 11 वें दिन 25.81 करोड़, 12 वें दिन 12.15 करोड़, 13 वें दिन 11.07 करोड़, 14 वें दिन 9.28 करोड़ और 15वें दिन 7.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके साथ फिल्म ने दुनियाभर में कुल 667.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 6, 2024
#Prabhas ' Salaar is steadily heading to ₹675 cr.
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹ 101.39 cr
Day 3 - ₹ 95.24 cr
Day 4 - ₹ 76.91 cr
Day 5 - ₹ 40.17 cr
Day… pic.twitter.com/wiBr3nkaIS
इस दौरान फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार की लेटेस्ट कमाई की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सालार ने दुनिया भर में अब तक 667.59 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ट्रेंड पंडितों के अनुसार सालार बहुत जल्द 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.
अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. मूवी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. जो केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए भी जाने जाते हैं. सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं.