Sitaare Zameen Par: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म से आमिर तीन साल बाद सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं, जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. शंसकों ने ट्रेलर को खूब सराहा, लेकिन कई नेटिज़न्स ने इसे स्पैनिश फिल्म चैंपियंस की नकल बताकर आलोचना की है.
सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह फिल्म मूल स्पैनिश फिल्म की एग्जैक्ट कॉपी है जिससे विवाद शुरू हो गया है.
एक नेटिज़न ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सितारे जमीन पर पूरी तरह चैंपियंस की नकल है. क्या आमिर के पास कुछ नया नहीं था? यह निराशाजनक है! एक दूसरे यूजर ने फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह ट्रेलर स्पैनिश फिल्म का कॉपी-पेस्ट वर्जन लगता है. हालांकि एक और पोस्ट में लिखा गया कि आमिर को लाल सिंह चड्ढा और अब सितारे जमीन पर में सीन-टू-सीन कॉपी करने के बाद भी परफेक्शनिस्ट कहते हैं, ट्रेलर में भावनाएं गायब हैं. आमिर चक दे इंडिया जैसी फिल्म नहीं बना सकते, क्योंकि शाहरुख खान जैसा जादू कोई और नहीं कर सकता.
1 Tingu Basketball Coach, 10 Toofani SITAARE aur unki journey.
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 13, 2025
Watch #SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20th June Only In Theatres.
Trailer Out Now! 🌟
Directed by: @r_s_prasanna
Written by: @DivyNidhiSharma
Produced by: #AamirKhan @aparna1502
Starring: #AamirKhan… pic.twitter.com/PNozt7mHrl
#SitaareZameenPar is a copy paste of spanish movie champions https://t.co/LBWgsVEy37 pic.twitter.com/rY8qqJPSP4
— Dr. But not the Doctor (@SeenuMohapatra) May 14, 2025
सितारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज़ हुई आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. ट्रेलर की रिलीज़ पहले 1 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण इसे टाल दिया गया. इसके बाद 8 मई की तारीख तय की गई लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इसे फिर स्थगित करना पड़ा. आखिरकार मंगलवार को ट्रेलर दर्शकों के सामने आया.