कौन हैं जैस्मीन जाफर? केरल के मंदिर से शेयर किया वीडियो तो मचा बवाल

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर के पवित्र तालाब पर इंस्टाग्राम रील बनाने से विवाद भड़क गया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने वीडियो बनाया जिसमें वो वहां पैर धोती नजर आ रही हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jasmin Jaffar: केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर के पवित्र तालाब पर इंस्टाग्राम रील बनाने से विवाद भड़क गया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने वीडियो बनाया जिसमें वो वहां पैर धोती नजर आ रही हैं. इसे मंदिर के नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर भक्तों में गुस्सा फैल गया. मंदिर प्रबंधन ने पुलिस में इसकी शिकायत की है .

जैस्मीन ने तालाब में प्रवेश कर वीडियो शूट किया. इस तालाब को अत्यंत पवित्र माना जाता है. यहां भगवान कृष्ण के स्नान अनुष्ठान होते हैं. मंदिर में फोटो खिंचने और वीडियो बनाने पर सख्त पाबंदी है. गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. देवस्वोम प्रशासक ओ. बी. अरुण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है. वीडियो वायरल होने पर भक्तों ने आक्रोश जताया है.

जैस्मीन जाफर कौन हैं?

जैस्मीन जाफर बिग बॉस मलयालम सीजन 6 की प्रसिद्ध कंटेस्टेंट हैं. वह दूसरी रनर-अप रहीं. शो के बाद वह फेमस इन्फ्लुएंसर बनीं. उनके इंस्टाग्राम पर 1.80 लाख फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर 16.2 लाख सब्सक्राइबर्स. शो में उन्होंने गैबरी जोस के साथ करीबी दिखाई. जिसके बाद उनके मंगेतर अफजल अमीर ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया. अफजल ने सोशल मीडिया पर कहा कि जैस्मीन ने मेरे सपनों से खिलवाड़ किया.

मंदिर प्रबंधन ने शुरू किया शुद्धिकरण

मंदिर प्रबंधन ने तालाब को अपवित्र घोषित किया. इसके बाद मंगलवार से छह दिनों का शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू किया गया. इसमें 18 पूजाएं और 18 श्रीवेली दोहराई गईं. दर्शन पर दोपहर तक पाबंदी लगी. पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज किया. कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर होगी. प्रबंधन ने कहा कि मंदिर की पवित्रता सर्वोपरि है. विवाद बढ़ने पर जैस्मीन ने वीडियो डिलीट कर दिया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा कि मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. अनजाने में गलती हुई. मैं दिल से माफी मांगती हूं. लेकिन भक्तों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

Tags :