गर्मी के मौसम में सब्जियों को इस तरह रखें तरो-ताजा

Health Lifestyle: गर्मियों के मौसम के दौरान कई सब्जियों के जल्द खराब होने की संभावना होती है. ऐसे में हम आज आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/______________________________________________436386918_1710602317.webp

Courtesy:

गर्मियों के मौसम

गर्मियों के मौसम के दौरान सब्जियों के खराब होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. इस दौरान उनके स्वाद ही नहीं बल्कि उनके पोषण पर भी असर देखने को मिलता है. इस दौरान लोगों को सब्जियों को लंबे समय तक तरो ताजा बनाए रखने की चिंता सताने लगती है. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे सब्जियों को लंबे समय तक ताजा केसे रखें.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/__________________________________________________________________313886374_1710602364.webp

Courtesy:

फ्रिज में ऐसे रखें सब्जी

सब्जियों को फ्रिज में रखने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धों लें. वहीं कुछ सब्जियों को अलग-अलग रखना चाहिए क्योंकि कुछ सब्जी गैस छोड़तीं हैं जो दूसरी सब्जियों को जल्दी खराब कर सकती हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________________________________774659055_1710602393.webp

Courtesy:

पानी में न रखें

सब्जियों को पानी में भिगोकर बिल्कुल ना रखें. ऐसा करने से आपकी सब्जी जल्दी खराब हो सकती हैं. इसके बजाय, उन्हें सूखा और हवा वाली जगह रखें.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________________________________________________________________1333741068_1710602435.webp

Courtesy:

पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें

फ्रिज में सब्जियों को रखते समय, उनके आसपास पेपर टॉवल रखें. ऐसा करने से यह पेपर टॉवल अधिक नमी को सोख लेता है, जिससे सब्जियां और फल अधिक समय तक ताजा बने रहते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/__________________________________________________________________603583332_1710602475.webp

Courtesy:

सही तापमान पर स्टोर करें

सभी सब्जियों के लिए एक ही तापमान सही नहीं होता. ऐसे में कुछ को ठंडे और कुछ को सामान्य तापमान पर रखें. जैसे टमाटर और केले को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.