Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. व्हाइट हाउस में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने घोषणा की कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी मिलने की बात कही. ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, लेकिन वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ट्रंप ने हाल ही में पुतिन के साथ फोन पर लंबी बातचीत की. इस बातचीत को उन्होंने बड़ी प्रगति करार दिया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वह हंगरी के बुडापेस्ट में पुतिन के साथ दूसरी शिखर वार्ता करेंगे. उनका कहना है कि इस मुलाकात से युद्ध को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. ट्रंप ने यह भी बताया कि अगले हफ्ते दोनों देशों के उच्च-स्तरीय सलाहकारों की बैठक होगी. इस बैठक का नेतृत्व अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे.
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में सफल होते हैं, तो यह उनके द्वारा सुलझाया गया नौवां वैश्विक संघर्ष होगा. उन्होंने कहा कि हमने अब तक आठ युद्ध सुलझाए हैं, और यह नौवां होगा. ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ अपनी आगामी मुलाकात में इस बातचीत के बारे में विस्तार से चर्चा करने की बात कही. व्हाइट हाउस ने भी ट्रंप और पुतिन की बातचीत को बहुत अच्छा और फलदायी बताया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि बातचीत के दौरान पुतिन ने मध्य पूर्व में इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष को सुलझाने के लिए ट्रंप को बधाई दी. यह बातचीत दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है.
ट्रंप की इस पहल से वैश्विक स्तर पर शांति की उम्मीद जगी है. रूस-यूक्रेन युद्ध ने न केवल दोनों देशों को, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. ट्रंप का दावा है कि उनकी कोशिशें इस लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त कर सकती हैं. उनकी इस सक्रियता को कई लोग सकारात्मक कदम मान रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि वह जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे. साथ ही, रुबियो और अन्य सलाहकारों की अगुवाई में होने वाली बैठकों से इस दिशा में ठोस परिणाम मिलने की उम्मीद है.