ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का फ्लाइट क्रैश, स्कूल पर गिरा विमान

हादसे की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना और अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंची. अग्निशमन सेवा की तीन इकाइयों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. चार घायलों को संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) ले जाया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bangladesh Aircraft Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक विमान घटना घटी. बांग्लादेश वायुसेना का एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान उत्तरा के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई.वहीं कई लोग घायल हो गए.

मिल रही जानकारी के मुताबिक दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद विमान माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत पर गिरा. हादसे के बाद आग लग गई. धुएं का गुबार दूर से दिखाई दिया. स्कूल में उस समय बच्चे मौजूद थे. हादसे से इलाके में दहशत फैल गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग और धुआं दिखा.

बचाव कार्य में जुटी पुलिस 

हादसे की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना और अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंची. अग्निशमन सेवा की तीन इकाइयों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. चार घायलों को संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) ले जाया गया. अग्निशमन अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि हमारी टीम ने एक शव बरामद किया. बांग्लादेश वायुसेना ने पुष्टि की कि विमान एफ-7 बीजीआई मॉडल का था. यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. पायलट की स्थिति के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक की पहचान भी अभी तक नहीं हुई है. जांच शुरू हो गई है.

उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जांच शुरू करने की बात कही. इलाके को घेर लिया गया. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने हादसे की पुष्टि की. उन्होंने कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की. दुर्घटनाग्रस्त विमान चीनी निर्मित एफ-7 बीजीआई था. इस साल यह दूसरा मौका है जब इस मॉडल का विमान हादसे का शिकार हुआ. इससे पहले म्यांमार में भी ऐसा हादसा हुआ था. चीनी रक्षा उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. हादसा के वक्त बच्चे स्कूल में मौजूद थे. प्रोथोम अलो के अनुसार, कई बच्चे घायल हुए. कुछ को जलने और चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना ने घायलों को रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया. बांग्लादेश वायुसेना ने विस्तृत बयान देने से इनकार किया. स्थानीय लोग और स्कूल स्टाफ सदमे में हैं.

Tags :