संयुक्त राष्ट्र में एस्केलेटर हादसे से ट्रंप दंपति को झटका, व्हाइट हाउस ने की जांच की मांग

UN Escalator Accident: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की. लेविट ने कहा कि अगर यह जानबूझकर किया गया, तो जिम्मेदार लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.  

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X Screen Grab (@CollinRugg)

 UN Escalator Accident: न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप उस समय हैरान रह गए जब वे जिस एस्केलेटर पर चढ़े, वह अचानक रुक गया . इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में ट्रंप दंपति को संतुलन बनाने की कोशिश करते देखा गया. बाद में उन्होंने दूसरा एस्केलेटर इस्तेमाल करने के बजाय पैदल चलना चुना. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की. लेविट ने कहा कि अगर यह जानबूझकर किया गया, तो जिम्मेदार लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.  उन्होंने टाइम्स ऑफ लंदन की एक रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों के मजाक में एस्केलेटर बंद करने की बात कही गई थी .  लेविट ने फॉक्स न्यूज से कहा कि अगर यह साजिश थी, तो जवाबदेही तय होगी. मैं खुद इसकी जांच करूंगी. 

भाषण के दौरान ट्रंप ने किया जिक्र

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि एक अमेरिकी वीडियोग्राफर, जो ट्रंप दंपति के आगे चल रहा था, ने गलती से एस्केलेटर का स्टॉप मैकेनिज्म चालू कर दिया. दुजारिक ने कहा कि यह सुरक्षा तंत्र लोगों या वस्तुओं को मशीन में फंसने से बचाने के लिए है. उन्होंने संभावना जताई कि वीडियोग्राफर ने अनजाने में यह गलती की. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान ट्रंप ने इस घटना का जिक्र मजाकिया अंदाज में किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने मुझे एक खराब टेलीप्रॉम्प्टर और एक रुकने वाला एस्केलेटर दिया. उन्होंने मेलानिया की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वे अच्छी हालत में न होतीं, तो गिर सकती थीं, लेकिन हम दोनों ठीक हैं. ट्रंप ने यह भी बताया कि टेलीप्रॉम्प्टर भी काम नहीं कर रहा था, जिसके लिए उन्होंने ऑपरेटर को मुसीबत में बताया. 

वेंस ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट 

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना पर हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि एक बुद्धिमान राष्ट्रपति का होना अच्छा है. वेंस ने एक्स पर लिखा कि टेलीप्रॉम्प्टर के बिना भी ट्रंप ने विदेश नीति पर स्पष्ट और तार्किक भाषण दिया. यह पहली बार नहीं है जब संयुक्त राष्ट्र में एस्केलेटर बंद हुआ. हाल के महीनों में न्यूयॉर्क और जिनेवा स्थित कार्यालयों में नकदी संकट के कारण लिफ्ट और एस्केलेटर बंद किए गए हैं. इसका कारण अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग में देरी बताया गया, जो संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा दानदाता है. 

Tags :