'युद्ध खत्म करें नहीं तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें देगा', पुतिन को ट्रंप की सख्त चेतावनी

Donald Trump on Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फटकार लगाई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: AI (Grok)

Donald Trump on Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फटकार लगाई. ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध एक हफ्ते में खत्म हो सकता था, लेकिन चार साल से ज्यादा चला लिया. यह रूस के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो रहा है. ट्रंप ने पुतिन से अपने पुराने अच्छे रिश्तों का जिक्र किया, लेकिन अब निराशा जताई.  

ट्रंप ने कहा कि मुझे बहुत दुख है. पुतिन और मेरे बीच अच्छे संबंध थे, शायद अब भी हैं. लेकिन वह इस युद्ध को क्यों चला रहे हैं? यह उनके लिए बुरा है. एक हफ्ते में जीतने वाला युद्ध चार साल का हो गया. रूस ने डेढ़ लाख सैनिक खो दिए. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इतनी मौतें कभी नहीं हुईं. यह सबसे भयानक संघर्ष है. ट्रंप ने जोर दिया कि युद्ध तुरंत रुकना चाहिए. रूस इससे बदनाम हो रहा है. हाल के हमलों में रूस ने यूक्रेन पर हजारों ड्रोन दागे. इससे नागरिकों को भारी नुकसान हुआ. ट्रंप ने इसे पुतिन की जिद बताया.  

आठ युद्धों को खत्म करने का दावा

 ट्रंप ने खुद को शांति का बड़ा समर्थक बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ से ज्यादा युद्ध समाप्त किए. इनमें भारत-पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मैंने आठ का निपटारा किया. मौतों के लिहाज से यह सबसे बड़ा है. भारत-पाकिस्तान में भी अच्छा काम किया. लेकिन इस युद्ध को पूरी तरह सुलझाना होगा. ट्रंप ने यूक्रेन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करेगा. लेकिन पुतिन को बातचीत के लिए मजबूर करना जरूरी है. हाल ही में ट्रंप ने पुतिन को फोन किया. लेकिन शांति प्रयास रुके हुए हैं. मुलाकात के दौरान ट्रंप ने अर्जेंटीना को 20 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की घोषणा की. यह पैकेज अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए है. 

टॉमहॉक मिसाइलें देने पर बन सकती है बात 

ट्रंप ने माइली को अपना पसंदीदा नेता कहा. उन्होंने अर्जेंटीना के मध्यावधि चुनावों में समर्थन दिया और कहा कि माइली की पूंजीवादी नीतियां सही हैं. लेकिन सहायता उनकी पार्टी की जीत पर निर्भर करेगी. ट्रंप ने फ्री ट्रेड समझौते की भी बात की. माइली ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन पत्र भेंट किया. यह दोनों नेताओं की नजदीकी दिखाता है. ट्रंप ने रूस को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें दे सकता है. इससे रूस पर दबाव बनेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को अमेरिका यात्रा की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को ट्रंप से मिलेंगे. ज़ेलेंस्की ने कहा कि मुख्य मुद्दा वायु रक्षा और लंबी दूरी की क्षमता होगा. रूस पर दबाव बनाए रखना जरूरी है. वे ऊर्जा कंपनियों और कांग्रेस से भी बात करेंगे. यूक्रेन की बिजली और गैस नेटवर्क पर रूसी हमले बढ़े हैं. ट्रंप ने इंटेलिजेंस शेयरिंग बढ़ाने का संकेत दिया. रूस ने इस पर चिंता जताई. लेकिन ट्रंप ने कहा कि शांति के लिए कदम जरूरी हैं.  

Tags :