Tech CEO Dinner in White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार रात व्हाइट हाउस के नवनिर्मित रोज़ गार्डन में टेक और बिजनेस जगत के दिग्गजों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी कर रहे हैं. इस खास आयोजन में भारतीय मूल के पांच प्रमुख सीईओ शामिल हैं. गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक रणदिवे और पलान्टिर के श्याम शंकर इस सूची में हैं. यह आयोजन भारतीय-अमेरिकी नेताओं की वैश्विक टेक जगत में बढ़ती ताकत को दर्शाता है.
रोज गार्डन को हाल ही में नया रूप दिया गया है. इसमें अब पत्थर का आंगन, मेज़, कुर्सियाँ और छतरियाँ हैं, जो ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट से प्रेरित हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डेविस इंगले ने कहा कि रोज़ गार्डन क्लब में राष्ट्रपति इस रात्रिभोज में बिजनेस और टेक नेताओं का स्वागत करने को उत्साहित हैं. यह आयोजन रोज़ गार्डन में पहला बड़ा कार्यक्रम है.
व्हाइट हाउस के रात्रिभोज में मेटा के मार्क ज़करबर्ग, एप्पल के टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन जैसे दिग्गज शामिल हैं. इसके अलावा गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ओरेकल की सीईओ सफ़्रा कैट्ज़, ब्लू ओरिजिन के डेविड लिम्प और शिफ्ट4 पेमेंट्स के जेरेड इसाकमैन भी मौजूद रहेंगे. यह सूची टेक और बिजनेस जगत की ताकत को दर्शाती है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे. मस्क और ट्रंप के बीच इस साल की शुरुआत में मतभेद सामने आए थे. मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें न्योता मिला था, लेकिन वह नहीं आ सकते. उनकी जगह एक प्रतिनिधि हिस्सा लेगा. मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन, जिनका नासा प्रमुख का नामांकन रद्द हुआ था, इस रात्रिभोज में शामिल होंगे.
आज का इस खास डिनर प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक के बाद आयोजित की गई है. इस बैठक का लक्ष्य अमेरिकी युवाओं के लिए एआई शिक्षा को बढ़ावा देना है. कई अतिथि इस बैठक में भी हिस्सा लेंगे. ट्रंप प्रशासन और टेक जगत के बीच रिश्ते पहले विवादों से भरे थे, लेकिन अब टेक कंपनियां एआई और अन्य तकनीकों पर सहयोग बढ़ा रही हैं. ट्रंप का टेक सीईओ के साथ यह आयोजन उनके और सिलिकॉन वैली के बीच बदलते रिश्तों को दर्शाता है. 2024 के चुनाव के बाद टेक कंपनियों ने ट्रंप प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाया है. यह रात्रिभोज अमेरिकी विनिर्माण और नौकरी सृजन जैसे मुद्दों पर चर्चा का मौका देगा