अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही! 800 की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास सोमवार को 6.3 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस प्राकृतिक आपदा में भारी तबाही देखने को मिली.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास सोमवार को 6.3 तीव्रता से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस प्राकृतिक आपदा में भारी तबाही देखने को मिली. यूएसजीएस से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई पर रहा. हालांकि एक के बाद एक झटके महसूस किए गए. 

भूकंप के झटके एक के बाद एक महसूस किए गए. पहले झटके के बाद दूसरा झटका 4.7 तीव्रता की गति से महसूस किया गया. अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए. जिसकी वजह से वहां के लोगों में भी डर का माहौल देखने को मिला. 

सोशल मीडिया पर नजर आया तबाही का मंजर

अफगानिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि इस भूकंप में कम से कम 800 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं  हजारों लोग घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्टों में एक गांव में 30 लोगों की मौत की खबर थी. लेकिन अभी मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है और उनकी तालाश जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ज़मान ने कहा कि इलाके तक पहुंचना मुश्किल है. हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं. सामने आ रहे वीडियो और फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कई मकान ढह गए गया है और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है. 

बचाव अभियान में चुनौतियां

भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं. लेकिन, पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए पूरी टीम दिन-रात काम कर रही है. लोग अपने प्रियजनों की तलाश में परेशान हैं. 

Tags :