हमास ने अबतक इजरायल को नहीं सौंपे सभी बंधकों के शव, नेतन्याहू ने दी सहायता कटौती की धमकी! ट्रंप ने भी दी चेतावनी

Gaza Peace Deal: हमास ने मंगलवार को चार और बंधकों के पार्थिव शरीर इजरायली सैन्य बलों को सौंपे. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि ये शव रेड क्रॉस के माध्यम से प्राप्त हुए हैं. इन अवशेषों को राष्ट्रीय फोरेंसिक मेडिसिन केंद्र भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@VividProwess, @AdameMedia)

Gaza Peace Deal: हमास ने मंगलवार को चार और बंधकों के पार्थिव शरीर इजरायली सैन्य बलों को सौंपे. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि ये शव रेड क्रॉस के माध्यम से प्राप्त हुए हैं. इन अवशेषों को राष्ट्रीय फोरेंसिक मेडिसिन केंद्र भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी. पहचान के बाद बंधकों के परिवारों को सूचित किया जाएगा. इससे पहले, हमास ने चार अन्य बंधकों के शव भी इजरायल को सौंपे थे. 

इजरायल ने गाजा में सहायता आपूर्ति को आधा करने की धमकी दी है. इजरायली सैन्य एजेंसी COGAT ने संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय को सूचित किया कि वह 600 सहायता ट्रकों में से केवल आधे को ही गाजा में प्रवेश करने देगी. इस कदम की जानकारी अमेरिकी अधिकारियों को भी दी गई है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इजरायल इस कटौती को लागू करेगा या नहीं. गाजा में पहले से ही अकाल जैसे हालात हैं और यह कटौती स्थिति को और गंभीर बना सकती है.

ट्रंप का हमास को कड़ा संदेश  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास पर बंधकों के शवों की वापसी में देरी के लिए नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की और हमास को कड़ी चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा कि अगर हमास स्वेच्छा से निरस्त्रीकरण नहीं करता, तो हम उन्हें निरस्त्र कर देंगे. हालांकि, उन्होंने इजरायल के सहायता कटौती के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की. हमास और रेड क्रॉस ने बताया कि गाजा में भारी विनाश के कारण मृत बंधकों के शव बरामद करना चुनौतीपूर्ण है. हमास ने मध्यस्थों को सूचित किया कि कुछ शव अभी भी इजरायली सैन्य नियंत्रण वाले क्षेत्रों में हैं. अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम योजना के तहत सभी बंधकों जीवित और मृत को 72 घंटों में सौंपना था. इसकी समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई. योजना में देरी की स्थिति में हमास को मृत बंधकों की जानकारी साझा करने और शव सौंपने का हरसंभव प्रयास करने का प्रावधान था. 

केवल चार शवों की वापसी पर नाराजगी  

इजरायल के 28 बंधकों में से केवल चार शवों की वापसी पर बंधकों के परिवारों और समर्थकों ने गहरी निराशा जताई. बंधक परिवार फोरम ने हमास की निंदा की और इसे युद्धविराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन बताया. परिवारों का कहना है कि हमास ने तय समय सीमा का पालन नहीं किया, जिससे उनका दुख और गुस्सा बढ़ गया है. 

Tags :