इमरान खान और बुशरा बीबी को 17 साल की सजा, देशव्यापी विरोध का आह्वान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में 17 साल की कैद की सजा सुनाई गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: AI

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को पाकिस्तान की अदालत ने 17 सालों का सजा सुनाया है. यह फैसला शनिवार को अदालत ने सुनाया. सजा के एक दिन बाद इमरान खान ने समर्थकों से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है.

तोशाखाना पाकिस्तान सरकार का एक विभाग है. यहां विदेशी मेहमानों से मिले तोहफे जमा किए जाते हैं. यह मामला 2021 का है. तब इमरान खान प्रधानमंत्री थे. सऊदी अरब की यात्रा के दौरान उन्हें और बुशरा बीबी को कीमती ज्वेलरी सेट मिला था. आरोप है कि यह तोहफा तोशाखाना में जमा नहीं किया गया. बल्कि कम कीमत पर खरीद लिया गया. इसमें धोखाधड़ी का मामला बना, अदालत ने दोनों को दोषी ठहराया. 10 साल की सजा विश्वासघात के आरोप में और 7 साल भ्रष्टाचार के तहत दी गई. जुर्माना भी लगाया गया है.

इमरान खान की प्रतिक्रिया

73 साल के इमरान खान जेल में हैं. अगस्त 2023 से वे बंद हैं. अपने वकीलों से बातचीत के बाद उन्होंने X पर संदेश पोस्ट करवाया. उन्होंने कहा कि यह फैसला बिना सबूत के जल्दबाजी में दिया गया. खान ने सेना पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. जेल में उन्हें और बुशरा को टीवी देखने की इजाजत नहीं है. जबकि अन्य कैदियों को मिलती है. खान ने कहा कि पिछले तीन सालों के आधारहीन फैसलों की तरह यह भी नया नहीं है. उन्होंने वकीलों से कानून की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की.

विरोध प्रदर्शन का आह्वान

इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को संदेश भेजा. उन्होंने सड़कों पर आंदोलन की तैयारी करने को कहा. खान बोले कि पूरे देश को अपने अधिकारों के लिए उठना होगा, संघर्ष ही पूजा है. मैं पाकिस्तान की सच्ची आजादी के लिए शहादत देने को तैयार हूं. यह संदेश उनके X अकाउंट पर पोस्ट हुआ. लेकिन जेल में इंटरनेट नहीं है. इसलिए साफ नहीं कि पोस्ट किसने की. 2024 में इस मामले में दोनों को जमानत मिली थी. लेकिन दिसंबर 2025 में फिर आरोप तय हुए. इमरान खान की पार्टी पीटीआई इसे राजनीतिक बदला बताती है. वे कहते हैं कि न्याय व्यवस्था कमजोर हो गई है. यह सजा इमरान खान के लिए नई मुसीबत है. वे पहले से कई मामलों में जेल काट रहे हैं. पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण है. विरोध प्रदर्शन से स्थिति और बिगड़ सकती है.

Tags :