'भारत हमारे साथ है', यूक्रेन-रूस युद्ध में दिल्ली की भूमिका पर बोले जेलेंस्की, ट्रंप से जताई मदद की उम्मीद

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि भारत यूक्रेन-रूस युद्ध में अधिकांशतः कीव के पक्ष में है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@narendramodi)

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि भारत यूक्रेन-रूस युद्ध में अधिकांशतः कीव के पक्ष में है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही है. जेलेंस्की ने भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने की जरूरत बताई  है. उन्होंने कहा कि भारत हमारे साथ है. ऊर्जा को लेकर कुछ सवाल हैं, लेकिन हमें भारत को पीछे हटने से रोकना होगा.  

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को रूसी ऊर्जा पर निर्भरता कम करनी चाहिए. जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस मामले में मदद की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि ट्रंप इसे संभाल सकते हैं. यूरोप के साथ मिलकर भारत से और करीबी रिश्ते बनाए जा सकते हैं.  

चीन के साथ बातचीत मुश्किल   

जेलेंस्की ने चीन के साथ बातचीत को और जटिल बताया. उन्होंने कहा कि चीन का रूस के साथ पुराना रिश्ता है. उनके लिए रूस का समर्थन बंद करना आसान नहीं है. यह बयान दर्शाता है कि चीन की नीतियों में बदलाव लाना यूक्रेन के लिए चुनौतीपूर्ण है. दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत और चीन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों देश रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को वित्तीय मदद दे रहे हैं. ट्रंप ने अपने लंबे भाषण में कहा कि चीन और भारत रूसी तेल खरीद रहे हैं. वे युद्ध के मुख्य वित्तपोषक हैं .  

ट्रंप की तारीफ करते नजर आए जेलेंस्की

ट्रंप प्रशासन ने भारत पर रूसी तेल खरीद के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है. इससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है. भारत ने इन शुल्कों को अनुचित बताया है. भारत ने स्पष्ट किया कि वह अपनी आर्थिक सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा. जेलेंस्की ने ट्रंप की यूक्रेन के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दिखाया कि वह युद्ध खत्म होने तक यूक्रेन का साथ देंगे. जेलेंस्की ने शांति की इच्छा जताते हुए कहा कि हम इस युद्ध को जल्द खत्म करना चाहते हैं. ट्रंप भी यही चाहते हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तंज कसते हुए कहा कि पुतिन जानते हैं कि वे जीत नहीं रहे, फिर भी झूठ बोलते हैं. भारत ने हमेशा शांति और कूटनीति का समर्थन किया है. रूस से तेल खरीद को लेकर भारत का कहना है कि यह उसकी ऊर्जा जरूरतों और आर्थिक स्थिरता के लिए जरूरी है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संतुलित रुख अपनाया है और युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत का समर्थन किया है .  

Tags :