Tanya Tyagi: भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही एक भारतीय छात्रा की अस्पष्ट परिस्थिती में मौत हो गई. छात्रा की पहचान तान्या त्यागी के रूप में की गई है. तान्या अपनी उच्च शिक्षा के लिए कनाडा में रह रही थी.
वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी बयान में शोक व्यक्त किया गया और परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का वादा किया गया. साथ ही उन्होंने इस शोक की घड़ी खुद को तान्या के परिवार और दोस्तों के साथ खड़ा बताया है.
दूतावास की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया कि हम कैलगरी विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सभी तरह के मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार वालों और दोस्तों के साथ है. कनाडाई अधिकारियों द्वारा अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जिसकी वजह से उसके मौत के सही कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है.
सोशल मीडिया पर एक अंजान एक्स अकाउंट द्वारा पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें पीएमओ को टैग करते हुए यह दावा किया गया कि तान्या की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. पोस्ट में लिखा गया कि हम आपसे मदद की अपील करते हैं. उस पोस्ट में तान्या के दिल्ली स्थित घर का पता शेयर करते हुए कहा गया कि वे यहां पढ़ाई करने के लिए आई थी. लेकिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई. हम पीएम मोदी से अपील करते हैं कि छात्रा के परिवार वालों को उसका शव सौंपा जाए. हालांकि विदेशों में भारतीय छात्रों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. देश के अलग-अलग कोने से ऐसे कई खबरें आई हैं, जिसमें भारतीय छात्रों के अचानक निधन के बारे में कहा गया. हालांकि इसके पीछे के कारण भी अलग-अलग बताए गए.