'आत्मसमर्पण करो या नष्ट हो जाओ ', इजरायल की हमास को आखिरी चेतावनी

इजरायल ने फ़िलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास को कड़ी चेतावनी दी है. इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने सोमवार को कहा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया और हथियार नहीं डाले, तो गाज़ा शहर पर 'शक्तिशाली तूफ़ान' आ जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: इजरायल ने फ़िलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास को कड़ी चेतावनी दी है. इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज़ ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया और हथियार नहीं डाले, तो गाज़ा शहर अब पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि हमास के पास अब आखिरी मौका है. आत्मसमर्पण न करने पर संगठन को 'समाप्त' कर दिया जाएगा.  

काट्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि हमास के हत्यारे और अपराधी, चाहे गाज़ा में हों या विदेशों के शानदार होटलों में, सुन लो. बंधकों को छोड़ो और हथियार डाल दो. वरना गाज़ा तबाह हो जाएगा, और तुम भी मिट जाओगे.'  

इजरायल की क्या है सैन्य तैयारी? 

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) गाज़ा में हमास के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की योजना बना रहा है. काट्ज़ ने कहा कि सेना युद्धाभ्यास का दायरा बढ़ाने को तैयार है. उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा शहर का हाल राफ़ा और बेत हनून जैसा हो सकता है, जो पहले के युद्धों में मलबे में तब्दील हो चुके हैं. पिछले महीने, 22 अगस्त को भी काट्ज़ ने ऐसी ही चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि हमास के सिर पर नरक के द्वार खुल जाएंगे. यह बयान तब आया था, जब इजरायल गाज़ा में अपने सैन्य अभियान को और बढ़ाने की तैयारी कर रहा था.  

अमेरिका ने भी बढ़ाया दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रविवार को हमास को 'आखिरी चेतावनी' दी. अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर उन्होंने लिखा कि इजरायल मेरी शर्तों पर सहमत हो गया है. अब हमास को भी इन्हें मानना होगा. ट्रंप ने साफ किया कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि यह मेरी अंतिम चेतावनी है. अब और मौका नहीं मिलेगा. यह तनाव 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ जो अब तक जारी है.  

Tags :