हमास मॉडल पर चल पड़ा जैश-ए-मोहम्मद! PoK रैली में खुला ऐलान, नई रणनीति पर इंटेल रिपोर्ट से बढ़ी चिंता

पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के दादयाल इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की हालिया रैली ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है.

Date Updated
फॉलो करें:

Jaish-e-Mohammed rally: पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के दादयाल इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की हालिया रैली ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है. रैली में मंच से न सिर्फ हमास की खुलकर तारीफ की गई, बल्कि जैश के कमांडरों ने हमास-स्टाइल हमलों को अपनाने की घोषणा भी कर दी. इंटेलिजेंस इनपुट्स के अनुसार, यह रैली जैश की नई आतंकी रणनीति की आधिकारिक शुरुआत जैसी प्रतीत हो रही है.

इलियास कश्मीरी ने संभाला मंच

इस रैली की कमान जैश के टॉप कमांडर इलियास कश्मीरी के हाथ में थी, जिनके साथ कई वरिष्ठ स्थानीय आतंकी भी मौजूद थे. मंच से लगातार भड़काऊ भाषण दिए गए, जिनमें हमास को “आदर्श मॉडल” बताते हुए युवाओं को उसी रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. जैश कमांडरों ने स्पष्ट संकेत दिया कि संगठन अपनी पुरानी रणनीति छोड़कर अब छोटे ग्रुप अटैक, सुरंगों के इस्तेमाल और ड्रोन-आधारित हमलों को बढ़ाएगा—यह वही मॉडल है जिसे हमास ने अपने हालिया ऑपरेशनों में अपनाया था.

‘मैं फिलस्तीन हूं, यह मेरा जुर्म है’—गीत से भीड़ को उकसाने की कोशिश

रैली में एक उकसाऊ गीत भी प्रस्तुत किया गया, जिसके बोल थे—“मैं फिलस्तीन हूं, ये मेरा जुर्म है”. इंटेल रिपोर्ट के अनुसार, इस गीत का मकसद भीड़ में भावनात्मक उबाल पैदा करना और युवाओं को संघर्ष तथा हिंसा की ओर प्रेरित करना था. एजेंसियों को आशंका है कि जैश इस नैरेटिव का उपयोग बड़े पैमाने पर भर्ती बढ़ाने के लिए कर रहा है.

हमास-स्टाइल ट्रेनिंग का बड़ा खुलासा

इंटेल इनपुट्स के मुताबिक, जैश अपने प्रशिक्षुओं को अब हमास जैसी टैक्टिकल ट्रेनिंग देने लगा है.
रिपोर्ट में सामने आए प्रमुख बिंदु:

  • सुरंगों के जरिए मूवमेंट और हमले
  • छोटे, अत्यधिक मोबाइल हमलावर ग्रुप
  • ड्रोन से निगरानी और हथियारबंद ड्रोन अटैक
  • हमास की गुरिल्ला तकनीकों पर नए ट्रेनिंग मॉड्यूल

बताया जा रहा है कि PoK के कई लांचिंग पॉइंट्स पर इस नई ट्रेनिंग को लागू कर दिया गया है.

भारत के लिए खतरा क्यों बढ़ गया है?

दादयाल क्षेत्र पहले से ही जैश की गतिविधियों का गढ़ रहा है, लेकिन इस बार स्थिति अधिक खतरनाक मानी जा रही है क्योंकि—

  • संगठन ने खुलेआम बड़ी रैली कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया
  • शीर्ष नेतृत्व ने हमास जैसी हिंसक रणनीति अपनाने की घोषणा की
  • PoK में युवाओं की बड़ी पैमाने पर ब्रेनवॉशिंग की कोशिश हो रही है
  • नई ट्रेनिंग भारत के सामने सीमा पर नए सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकती है

इंटेल एजेंसियों का मानना है कि यह रैली किसी बड़े आतंकी ऑपरेशन की तैयारी का संकेत हो सकती है. आने वाले समय में LoC के आसपास गतिविधियों की निगरानी और सख्ती बढ़ाने की जरूरत बताई जा रही है.

Tags :