'हिंदुओं को हलाल करो..' बांग्लादेश से अस्पसंख्यकों को खत्म करना चाहते हैं कट्टरपंथी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के साथ बर्बरता की जा रही है. कभी मंदिर को तोड़े जा रहे हैं और कभी लोगों के घरो को निशाना बनाया जा रहा है. अब मामला इतना बढ़ गया है कि इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदुओं का नरसंहार करने पर उतर गए हैं. उनके द्वारा खुलेआम सड़क पर बेखौफ होकर हिंदुओं को हलाल करने के नारेे लगाए जा रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Attack on Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ निर्दयता की हदें पार होती जा रही है. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद देश में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा. देश की सरकार और सेना भी इस मामले में चुप्पी साधे नजर आ रही है. इस्लामिक कट्टरपंथी देश से हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं. उनके द्वारा बढ़ रहे इस अत्याचार के खिलाफ अब हिंदू समुदाय के लोग भी सड़क पर उतर गए हैं. हालांकि इसी बीच कट्टरपंथियों के नापाक इरादों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हिंदुओं को हलाल करने की बात कही जा रही है. वो सड़क पर बेखौफ हो कर हिंदुओं को हलाल करों के नारे लगा रहे हैं. जिसपर अल्पसंख्यकों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. पड़ोसी मुल्क में हिंदू अल्पसंख्यक यूनुस सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. 

इस्कॉन मामले ने पकड़ी रफ्तार

बांग्लादेश में इन दिनों प्रदर्शन और भी ज्यादा बढ़ गया. क्योंकि यूनुस सरकार ने इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनतना ही नहीं वहां के लोगों ने उनकी रिहाई की मांग करने वाले एक वकील की हत्या कर दी. जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हालांकि विरोध करने वाले अल्पसंख्यकों पर सरकार की सेना और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. लेकिन इस बार ये मामला देश के अंदर नहीं बल्कि दुनिया तक पहुंचा है. सभी लोगों द्वारा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की जा रही है.

भारत सरकार से एक्शन की अपील 

इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा सड़क पर लगाए जा रहे हिंदू विरोधी नारों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक भीड़ सड़क पर हंगामा करते हुए नरसंहार की बात कर रही है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए भारत सरकार को इस मामले पर एक्शन लेने की अपील की है. एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं के साथ लगातार हिंसा हो रही है. जिसके कारण वहां अल्पसंख्यकों में डर का माहौल है. भारत सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए. बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्ष के नेता भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. वहीं विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की है. अब जल्द ही भारत सरकार द्वारा इस मामले पर कोई एक्शन लिया जा सकता है. 

Tags :