ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के उड़े परखच्चे, देखें सैटेलाइट तस्वीर

सैटेलाइट तस्वीरों में हमले से पहले और बाद के दृश्य नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों से यह साफ पता चल रहा है कि बहावलपुर और मुरीदके में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के शिविरों पर ऑपरेशन का गंभीर नुकसान हुआ है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor Aftermath: भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी नौ ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले किए. इसके एक दिन बाद मैक्सार टेक्नोलॉजीज की नई सैटेलाइट तस्वीरों ने प्रमुख स्थानों पर व्यापक क्षति की पुष्टि की गई है.

सैटेलाइट तस्वीरों में हमले से पहले और बाद के दृश्य नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों से यह साफ पता चल रहा है कि बहावलपुर और मुरीदके में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के शिविरों पर ऑपरेशन का गंभीर नुकसान हुआ है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों का ठिकाना

भारतीय सेना द्वारा किया गए ये हमले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थे, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे. पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसके दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि इन हमलों में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि केवल आतंकी ढांचे को लक्षित किया गया.
 

विदेश सचिव ने दी पूरी जानकारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने हमले के कुछ घंटों बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों और योजनाकारों को न्याय के दायरे में लाना आवश्यक था. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र या पीओके में आतंकी ढांचे के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके कारण भारत को यह कार्रवाई करनी पड़ी. भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा को निशाना बनाया, जहां 2008 के मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब जैसे आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया गया था.

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी और भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट किया. यह कार्रवाई न केवल पहलगाम हमले का जवाब थी, बल्कि क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प को भी दर्शाती है.

Tags :