बीच हवा में विमान में लगी आग! अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट ने ऐसे बचाई लोगों की जान

फ्लाइट 1665, एक एयरबस A321, लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरते ही इंजन में खराबी की सूचना मिली. अमेरिकन एयरलाइंस ने इसे मैकेनिकल समस्या बताया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

American Airlines Flight Fire: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1665 को बुधवार सुबह लास वेगास में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. टेकऑफ के तुरंत बाद इसके दाहिने इंजन से धुआं और चिंगारी निकलते देखे गए. इस घटना ने यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों में दहशत फैला दी. सौभाग्य से, कोई घायल नहीं हुआ. 

फ्लाइट 1665, एक एयरबस A321, लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरते ही इंजन में खराबी की सूचना मिली. अमेरिकन एयरलाइंस ने इसे मैकेनिकल समस्या बताया. इसके चलते विमान को वापस लौटना पड़ा. विमान अपनी शक्ति से गेट तक पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित उतर गए. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

लास वेगास नेशनल गोल्फ क्लब के पास मौजूद मैथ्यू विलासिस्टा ने बताया कि हमने तेज धमाकों जैसी आवाजें सुनीं, यह बूमबॉक्स जैसा था. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मार्क जैक्सन ने कहा कि यह आवाज़ आतिशबाजी जैसी थी. जब हमने ऊपर देखा, तो इंजन से धुआं और चिंगारी निकल रही थी. उन्होंने बताया कि विमान तेजी से नीचे आता दिख रहा था. यात्रियों के डर और पायलटों की बहादुरी का जिक्र करते हुए जैक्सन ने कहा कि पायलटों ने भारी दबाव में शानदार काम किया. अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि इंजन में आग लगने का कोई सबूत नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंजन से काला धुआं और चिंगारी साफ दिख रही थी.

लोगों ने की चालक दल की तारीफ

एयरलाइन ने अपने चालक दल की तारीफ की और कहा कि हमारी टीम यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना 25 जून को घटा. इस फ्लाइट को सुबह 8:20 बजे सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया. हम इसकी जांच करेंगे. विमान में 153 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 

Tags :