G20 Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले नाइजीरिया पहुंचें. जिसके बाद उन्होंने ब्राजिल के रियो डी जेनेरियो में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने कई विदेशी नेताओं से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ-साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सभी देशों के साथ भारत के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश की.
इन देशों के लीडर के साथ खास बात
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कई नेताओं के साथ बैठक की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है. पुर्तगाल के पीएम के साथ बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई. भारत पुर्तगाल के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों को महत्व देता है. हमारी बातचीत में हमारे आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने लिखा कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद लिखा कि भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर भविष्य के निर्माण में बड़ा योगदान दे सकता है. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में एक दूसरे के सहयोग पर चर्चा की है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने लिखा कि हमने इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक और पैरालिंपिक की सफल मेजबानी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को बधाई दी. हमने इस बारे में बात की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
Felice di aver incontrato il Primo Ministro Giorgia Meloni a margine del Summit G20 di Rio de Janeiro. I nostri colloqui si sono incentrati sull'intensificazione dei rapporti in ambiti come difesa, sicurezza, commercio e tecnologia. Abbiamo anche parlato di come incrementare la… pic.twitter.com/jdPoq6hI53
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
गुयाना का तीन दिवसीय दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुयाना के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी को गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने आमंत्रित किया था. जिसके बाद पीएम मोदी 19-21 नवंबर गुयाना के राजकीय यात्रा पर रहने वाले हैं. पीएम मोदी के गुयाना जाने से पहले खुद वहां के राष्ट्रपति अली भारत दौरे पर पहुंचे थे. अली मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था. पीएम मोदी पहली बार गुयाना यात्रा पर पहुंचे हैं. हालांकि 1968 के बाद पहली बार भारतीय पीएम गुयाना यात्रा पर पहुंचे हैं.