भारत के साथ विवाद के बीच पाकिस्तान के ISI प्रमुख का प्रमोशन, आधी रात में असीम मलिक को मिली NSA की जिम्मेदारी

भारत के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को प्रमोशन दिया है. उन्होंने पिछले साल सितंबर में आईएसआई का नेतृत्व संभाला था. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान ने संभावित भारतीय जवाबी कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Asim Malik: भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को आधी रात में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अतिरिक्त भूमिका सौंपी गई है. इसके साथ वे इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक के पद पर बने रहेंगे. 

भारत के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को प्रमोशन दिया है. उन्होंने पिछले साल सितंबर में आईएसआई का नेतृत्व संभाला था. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान ने संभावित भारतीय जवाबी कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है. 

पाकिस्तान में डर का माहौल! 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री ने दावा किया कि भारत की ओर से किसी भी वक्त हमला किया जा सकता है. हालांकि भारत सरकार की ओर से हमले की तैयारी की कोई भी संदेश नहीं मिल रहा है. हालांकि हमले से पहले ही दोनों देशों ने दूरी बना ली है और अपने-अपने नागरिकों को वापस बुलाया है. साथ ही भारत से सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया है और पाकिस्तान से सभी भारतीय लौट चुके हैं. दोनों देशों ने अपने-अपने अधिकारियों को भी वापस बुला लिया है. जिसकी वजह से युद्ध के आसार और भी ज्यादा बढ़  गए. 

दोनो देशों में हाई कमीशन बैठक जारी

भारत सरकार की से कहा गया कि जिस तरीके से भारत के नागरिकों की हत्या की गई है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं पाकिस्तान ने इस हमले से खुद को दूर रखा है. पाकिस्तान सरकार के मंत्रियों ने इस हमले को घरेलू विवाद बताया. उनका कहना था कि कश्मीर अपनी आजादी चाहता है, जिसकी वजह से वहां की जनता ने ही हमला किया है. साथ ही पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि कश्मीर के लोग धारा 370 के हटाए जाने की वजह से परेशान है. उनके साथ भारत सरकार नाइंसाफी कर रही है. बयानबाजी के अलावा दोनों देश ने अपने-अपने सेना बलों को भी तैयार कर रखा है. लगातार हाई कमीशन बैठक जारी है.

Tags :