उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकी हमला, 13 सैनिकों की मौत, कई घायल 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक भीषण आत्मघाती हमले ने देश को दहला दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Suicide attack in Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक भीषण आत्मघाती हमले ने देश को दहला दिया. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया, जिसके परिणामस्वरूप 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को दी. 

विस्फोट का भयावह प्रभाव

स्थानीय अधिकारी के अनुसार, हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सैन्य काफिले से टकरा दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट ने काफिले की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा.

खैबर पख्तूनख्वा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके के कारण दो घरों की छतें ढह गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. 

आतंकी संगठनों का बढ़ता खतरा

अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन उत्तरी वजीरिस्तान और आसपास का क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे आतंकी समूहों का गढ़ रहा है. इस क्षेत्र में लगातार अशांति और हमले देखने को मिलते हैं. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित मौतों में 2024 में 45% की वृद्धि हुई, जो 2023 में 748 से बढ़कर 1,081 हो गई.

इससे पहले मार्च 2025 में, दक्षिण वजीरिस्तान में फ्रंटियर कोर कैंप पर हुए आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी से जुड़े 10 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था. उसी महीने, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर 21 यात्रियों और चार अर्धसैनिक बलों की हत्या कर दी थी. 

Tags :