'क्या पुतिन भी होंगे गिरफ्तार?' व्हाइट हाउस में ट्रंप से पूछा सवाल, जानिए क्या दिया जवाब!

अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की नाटकीय गिरफ्तारी की थी. इसके बाद अब पूरी दुनिया के मन में एक ही सवाल है क्या अगला नंबर व्लादिमीर पुतिन का हो सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्लीः अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की नाटकीय गिरफ्तारी की थी. इसके बाद अब पूरी दुनिया के मन में एक ही सवाल है क्या अगला नंबर व्लादिमीर पुतिन का हो सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के रहस्यमयी इशारों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर अपनी स्थिति साफ कर दी है. ट्रंप का जवाब न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह आने वाले समय में रूस-यूक्रेन युद्ध की दिशा भी तय कर सकता है.

पुतिन पर ट्रंप का रुख

व्हाइट हाउस में तेल और गैस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह सवाल अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने रखा गया. ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे पुतिन के खिलाफ भी मादुरो जैसा डेल्टा फोर्स ऑपरेशन करेंगे, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी होगा. हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं. 

हालांकि, ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के जारी रहने पर गहरी निराशा जताई. उन्होंने दावा किया कि वे अब तक आठ युद्ध सुलझा चुके हैं और उन्हें लगा था कि रूस-यूक्रेन संघर्ष सबसे आसान होगा. पुतिन वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के वारंट का सामना कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप सैन्य छापे के बजाय राजनयिक बातचीत के पक्ष में नजर आ रहे हैं.

जेलेंस्की का इशारा और मादुरो का खौफ

यह बहस तब शुरू हुई जब जेलेंस्की ने मादुरो की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर तानाशाहों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना है, तो अमेरिका जानता है कि आगे क्या करना है.

अमेरिकी एलीट डेल्टा फोर्स ने बोला धावा

बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी एलीट डेल्टा फोर्स ने काराकास में आधी रात को धावा बोलकर निकोलस मादुरो को उनके घर से घसीटकर गिरफ्तार कर लिया था. इस ऑपरेशन ने दुनिया भर के सत्ताधारियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है. मादुरो पर अब न्यूयॉर्क में ड्रग-तस्करी के आरोपों में मुकदमा चलाया जा रहा है.

तेल का खेल

ट्रंप ने युद्ध में हो रहे जानी नुकसान पर दुख जताते हुए कहा कि पिछले महीने ही 31,000 लोग मारे गए हैं. उन्होंने रूसी अर्थव्यवस्था की बदहाली का जिक्र करते हुए संकेत दिया कि वे जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे.

दूसरी ओर, ट्रंप वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर नियंत्रण मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी। नई व्यवस्था के तहत कंपनियां सीधे वाशिंगटन के साथ डील करेंगी, जिससे वेनेजुएला के संसाधनों पर अमेरिका का सीधा प्रभाव होगा।

वेनेजुएला में उबाल

वाशिंगटन भले ही इसे 'लोकतंत्र की जीत' बता रहा हो, लेकिन काराकास की सड़कों पर गुस्सा फूट पड़ा है। लोग मादुरो की रिहाई और अपने संसाधनों पर अमेरिकी नियंत्रण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 70 वर्षीय कार्यकर्ता जोसेफिना कास्त्रो का कहना है, "हमें ट्रंप को तेल की एक बूंद भी नहीं देनी है।"

Tags :