'हादी दिलों में जिंदा रहेंगे', बांग्लादेश में शरीफ ओस्मान के अंतिम संस्कार पर यूनुस की श्रद्धांजलि

यूनुस ने कहा कि हादी दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने शोक मनाने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिय ओस्मान हादी, हम अलविदा कहने नहीं आए हैं. आप हमारे दिलों में रहेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@Rebel_Warriors)

बांग्लादेश के युवा नेता शरीफ ओस्मान हादी के अंतिम संस्कार में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने भावुक श्रद्धांजलि दी. उस दौरान वहां हजारों लोग मौजूद थे. यूनुस ने हादी को राष्ट्र का अभिन्न अंग बताया.

यूनुस ने कहा कि हादी दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने शोक मनाने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिय ओस्मान हादी, हम अलविदा कहने नहीं आए हैं. आप हमारे दिलों में रहेंगे. जब तक बांग्लादेश रहेगा, हादी इसके हिस्से बने रहेंगे. पूरे देश और प्रवासी बांग्लादेशी हादी की बातें सुनने को बेताब हैं.  

बांग्लादेश की जनता को यूनुस का वादा

हादी की राजनीति की तारीफ करते हुए यूनुस बोले कि उन्होंने विनम्रता से लोगों से जुड़ना सिखाया. बिना दुख दिए विचार रखना और गरिमा से अभियान चलाना बताया. यूनुस ने वादा किया कि ये सबक अपनाए जाएंगे. राजनीतिक संस्कृति को हादी के स्तर तक ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेतृत्व कभी नहीं झुकेगा. दुनिया के सामने सिर ऊंचा रखेगा. यह हादी का लोगों से किया वादा है, जिसे पूरा किया जाएगा. इंकलाब मंच के हादी के सहयोगी अब्दुल्ला अल जाबेर ने यूनुस सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने मांग की कि 24 घंटों में हादी की हत्या के जिम्मेदारों को पकड़ने के कदम बताए जाएं. जाबेर ने कहा कि अगर सरकार जवाब नहीं देगी तो आगे आंदोलन होगा.

सिलीगुड़ी में यूनुस का पुतला फूंका

भारत के सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन हुआ. बंगिया हिंदू मंच ने मशाल जुलूस निकाला. वीनस मोर चौराहे पर मुहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया. प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का विरोध कर रहे थे. मंच के अध्यक्ष बिक्रमादित्य मंडल ने भाषण दिया. उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा में नाकाम रहने का इल्जाम लगाया. इस दौरान उन्होंने एक हालिया घटना का जिक्र किया. एक हिंदू युवक को सिर्फ धार्मिक पहचान के कारण जिंदा जला दिया गया.

मंडल ने कहा कि हिंदुओं पर हमले चरमपंथियों का सुनियोजित अभियान हैं. शारीरिक हमले, यौन हिंसा, मंदिर अपवित्र करना और संपत्ति जलाना हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश पाकिस्तान और चीन के प्रभाव में आ रहा है. पाकिस्तान समर्थक तत्व हिंसा भड़का रहे हैं. संगठन ने वैश्विक मानवाधिकार संस्थाओं की चुप्पी पर सवाल उठाया. हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की.

Tags :