Diwali: दिवाली का त्योहार गुरूवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. हालांकि कुछ राज्यों में दिवाली आज यानी शुक्रवार को मनाई जा रही है. इस बार दिवाली भी दो तारीखों पर मनाया जा रहा है. जिसके कारण लोगों में थोड़ा असमंजस की स्थिति है. हालांकि अधिकतर तक जगहों पर 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा चुकी है. लेकिन कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां आज दिवाली मनाया जाना है.
परंपराओं के मुताबिक कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाया जाता है. इस बार अमावस्या 31 अक्बटूर के दोपहर 3 बजकर 22 मिनट से शुरू होगी जो की 1 नवंबर की शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी. इस वजह से लोग दोनों दिन दिवाली का त्योहार मना रहे हैं.
इन राज्यों में दिवाली
आज लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 16 मिनट तक ही है. जिसके कारण आज दिवाली मनाने वालों को केवल 41 मिनट ही पूजा करने का समय मिल पाएगा. देश के अलग-अलग राज्यों में दिवाली आज भी मनाई जा रही है. खासकर मुंबई, उत्तराखंड और राजस्थान में लोग आज दिवाली मना रहे हैं. वहीं कुछ लोग दिल्ली में भी आज दिवाली मनाएंगे. देश के कुछ बड़े मंदिरों में भी आज दिवाली मनाया जाना है. वहीं जिन लोगों ने दिवाली मना लिया वो अब गोवर्धन पूजा की तैयारी कर रहे हैं.
क्या कहता है नियम
सरकारी संस्थानों में दिवाली की औपचारिक छुट्टी 31 अक्टूबर को दी गई थी. जिसकी वजह से बहुत से लोगों ने 31 अक्टूबर को ही दिवाली मना लिया. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि प्रतिपदा युक्त अमावस्या के समय लक्ष्मी पूजा करना अच्छा होता है. पंचाग में दोनों दिन दिवाली मनाने के लिए और लक्ष्मी पूजा के लिए कुछ खास समय बताए गए हैं.