बेईमान पार्टनर की हैं ये पहचान, हमेशा रहें सावधान

Relationship Advice: अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं या फिर जा रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर को परख लेना काफी आवश्यक है. अन्यथा आगे चलकर आपको धोखा मिल सकता है. यहां हम आपको रिलेशनशिप एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप जान सकते हैं कि आपका पार्टनर धोखेबाज है या फिर नहीं है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: pexels

Relationship Advice: आजकल रिलेशनशिप में धोखा मिलना आम बात हो गई है. इसका मुख्य कारण है, जब आप अपने लिए पार्टनर को चुनते हैं तो इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि वह व्यक्ति आपके साथ लॉयल है या फिर नहीं है.रिलेशनशिप एक्सपर्ट का मानना होता है कि जब हम किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो कई बार सामने वाले पर अंधा विश्वास करने लगते हैं और यहीं हम गलती कर जाते हैं. अगर आप किसी व्यक्ति पर अंधा विश्वास करने लग जाते हैं तो वह आपके इस विश्वास का फायदा भी उठा सकता है. 

कुछ रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ ऐसे संकेत हैं, जिनसे आप धोखेबाज और बेईमान पार्टनर को आसानी से पहचान सकते हैं. इस कारण एक्सपर्ट्स का मानना होता है कि अगर हम धोखेबाज पार्टनर की पहचान कर लेते हैं तो हम धोखा खाने से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं, जो किसी व्यक्ति में दिखें तो उससे दूरी बना लेना ही उचित होता है. 

हर बात पर बनाता हो बहाना 

अगर आपका पार्टनर हर बात पर बहाना बनाता हो और उसके ये बहाने कभी भी खत्म नहीं होते हों तो समझ लें कि जिसपर आप अपना प्यार लुटा रहे हैं, वह व्यक्ति धोखेबाज है. 

छोटी-छोटी बातों को छुपाना 

अगर आपका पार्टनर आपसे छोटी-छोटी बातों को छुपाता है और अपनी लाइफ को पूरी तरह से प्राइवेट रखता है. उसकी निजी जिंदगी में आपकी जरा सी भी दखलअंदाजी उसको पसंद नहीं आती है तो समझ लें कि यह प्यार नहीं है. वो व्यक्ति आपके साथ महज किसी फायदे के लिए जुड़ा है. आपसे छोटी-छोटी बातों को छुपाना, एक धोखेबाज और झूठे पार्टनर की सबसे बड़ी पहचान होती है. 

आपमें कम रुचि लेना 

अगर आपके पार्टनर को आपसे मतलब नहीं रहता है और वह आपमें बिल्कुल भी रुचि नहीं रखता है तो जान लें कि आप धोखा खाने के बिल्कुल करीब हैं. ऐसे में  आपको सावधान हो जाना चाहिए. इसके साथ ही अगर आपका पार्टनर आपको बिना बताएं किसी से बातचीत करता है और आपकी अच्छी बातों पर भी ध्यान नहीं देता है तो समझ लें कि आप किसी फ्रॉड के साथ हैं. 

तोड़ने लगे भरोसा

अगर आपका पार्टनर हर बार आपका भरोसा तोड़ देता हो और आपको क्या अच्छा लग रहा है और क्या खराब लग रहा है. इसका बिल्कुल भी ध्यान न रखता हो तो काफी हद तक संभव हैं कि आपको धोखा मिलने वाला हो.  

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  भारतवर्ष न्यूज इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Tags :