Lifestyle: मौसम में बदलाव कर रहा बीमार तो खाएं ये फल, कोसों दूर रहेगी बीमारियां

Lifestyle: मौसम में बदलाव हमारे शरीर को अधिक प्रभावित करता है. जिसकी वजह से कई प्रकार के संक्रमण आस-पास फैलने लगते हैं. वहीं हमारी प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है. जिसके कारण हम बहुत आसानी से बीमार पड़ जाते हैं. जबकि नवंबर माह में मौसम में अधिक उतार-चढ़ाव देखा जाता है. शरीर में सर्दी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Lifestyle: मौसम में बदलाव हमारे शरीर को अधिक प्रभावित करता है. जिसकी वजह से कई प्रकार के संक्रमण आस-पास फैलने लगते हैं. वहीं हमारी प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है. जिसके कारण हम बहुत आसानी से बीमार पड़ जाते हैं. जबकि नवंबर माह में मौसम में अधिक उतार-चढ़ाव देखा जाता है. शरीर में सर्दी तो कभी गर्मी महसूस होता है, जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ततपश्चात हमें अपने खान-पान में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है. जो कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ हमें स्वस्थ रखें.

फल देता है सही पोषण

फल की बात करें तो ये ऐसा आहार है जो, शरीर को सही पोषक प्रदान करता है. कई बीमारियों से दूर रखता है. वहीं अक्सर फल खाना हर किसी को पसंद होता है, इसे आसानी से बच्चे और बड़े खा सकते हैं. और अपने सेहत को मजबूती प्रदान कर सकते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इन दिनों कौन सा फल खाना है अधिक लाभदायक.

संतरा

संतरा इन मौसम में होने वाली बीमारियों से हमें बचाता है. साथ ही विटामिन C की कमी को पूरा करता है. इसके अंदर पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को रोकने में मदद करता हैं. जो कि हमारे कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं.

अमरूद

वहीं अमरूद में विटामिन C के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स, पोलीफेनोल्स एवं फ्लेवोनॉएड्स जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जबि विटामिन C हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को अधिक मजबूत रखने में मदद करता है. साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से बचाता हैं.

सेब

सेब में विटामिन C एवं एंटीऑक्सिडेंट्स, फाइबर की अधिक मात्रा मौजूद होती है. जबकि विटामिन C हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. दूसरे तरफ एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स के क्षति से बचाते हैं. सेब के छिलके में क्र्सेटिन नामक एंटीऑक्सिडेंट उपस्थित होता है. जो वायरस व बैक्टीरिया से हमें बचाता है.