नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने सोमवार को महाकुंभ में हुई भगदड़ के कारणों और इसके परिणामस्वरूप हुई मौतों की वास्तविक संख्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या को जानबूझकर छुपाया जा रहा है और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सरकार की अव्यवस्था के कारण हुई है.
सिंह ने यह बयान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिया. उन्होंने कहा, "महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर सच्चाई को दबाया जा रहा है. यह घटना सरकार की लापरवाही और अव्यवस्था का परिणाम है."
सांसद ने इस मामले की गहरी और निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि केवल एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ही इस घटना की सही जांच कर सकती है. उन्होंने मांग की कि जेपीसी का गठन कर इस हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जाए ताकि मृतकों के परिवारों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)