Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं और इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित किया और अपने बयान से राजनीतिक हलचल मचा दी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
अमित शाह ने जनसभा में कहा कि अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस आ भी जाएं, तब भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल नहीं किया जाएगा. उनका यह बयान जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद की सरकार की नीति को लेकर था, जिसे 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने रद्द कर दिया था. शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि उनकी 'चौथी पीढ़ी भी आ जाए', तब भी मुसलमानों को एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं मिलेगा.
मुसलमानों को आरक्षण पर शाह की टिप्पणी
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उलेमा (मुस्लिम विद्वान) ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी और मुसलमानों को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने की मांग की थी. शाह ने कहा कि अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी/एसटी/ओबीसी के आरक्षण में कटौती करनी होगी. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आप या आपकी चार पीढ़ियाँ भी मुसलमानों को आरक्षण नहीं दे सकतीं.'
महाराष्ट्र के विकास पर बीजेपी का वादा
शाह ने महाराष्ट्र के विकास को लेकर भी अपना पक्ष रखा और कहा कि अगर महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार बनती है, तो मोदी सरकार राज्य के लिए अधिक विकास सुनिश्चित करेगी. वहीं, उन्होंने महा विकास अघाड़ी पर आरोप लगाया कि वे राज्य के संसाधनों का उपयोग करके महाराष्ट्र से धन दिल्ली भेज देंगे.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर कटाक्ष
अमित शाह ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की प्रति लेकर संसद में शपथ लेने गए थे, लेकिन जब वही प्रति पत्रकारों के हाथ लगी, तो उसमें कोई पन्ना नहीं था. शाह ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी को राजनीति में स्थापित करने के लिए 20 बार कोशिश की, लेकिन हर बार वह असफल रहे. अब एक बार फिर से, वे महाराष्ट्र में 'राहुल विमान' को लैंड करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि 21वीं बार क्रैश होने जा रहा है.