Anju in Pakistan: राजस्थान के भिवाड़ी से अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू को अब अपने देश अपने गांव की याद आ रही है. काफी समय बाद अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो देशभक्ति गाने पर झूमती नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजू गालों पर तिरंगा बनाकर ये मेरा इंडिया गाने पर डांस कर रही है.
15 अगस्त के मौके पर अंजू ने देशभक्ति गाने पर एक रील बनाई जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इसमें अंजू देशभक्ति गीत ‘यह दुनिया एक दुल्हन’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. उसने अपने गालों पर तिरंगा भी बनाया हुआ है. 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है इस मौके पर अंजू कई लोगों के साथ पाकिस्तान में जश्न मानती और केक काटती नजर आई. इसके बाद पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वो भारत की बेटी है। भारत में उसका जन्म हुआ है, वो भारत जाएगी. उसने कहा कि पाकिस्तान अच्छा और खूबसूरत है तो दूसरी तरफ भारत भी उसे पसंद है, वो भी खूबसूरत है.
आपको बता दें कि, अंजू राजस्थान की भिवाड़ी की रहने वाली है जो अपने पाकिस्तानी प्रेमी ( नसरुल्ला) के लिए अपने पति और 2 बच्चें को छोड़कर जुलाई में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान चली गई. वहां जाकर अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाया और फिर अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया.
भारत से पाकिस्तान गई अंजू की वहां जमकर खातेदारी हो रही है. अंजू का पाकिस्तान की नागरिकता के साथ 40 लाख का आलीशान घर भी गिफ्ट किया गया. पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्ला के कई वीडियो भी सामने आए. बातचीत में अंजू ने कई बार पाकिस्तान की जमकर तारीफ की. अंजू और नसरुल्ला के लोगों के साथ घूमते और डिनर करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. अब उसका नया वीडियो काफी सुर्खियों में हैं.