Punjab Film City: मोहाली में एमिटी यूनिवर्सिटी में पहले पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम ने सभा को संबोधित किया. उनके साथ मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी मौजूद रहे. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सरकार पंजाब को पर्यटन केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है.’
पंजाब के मोहाली में 11 से 13 सितंबर तक पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. मोहाली में एमिटी यूनिवर्सिटी में हुए इस प्रोग्राम में सीएम भगवंत मान पहुंचे, जहां पर उन्होंने ऐलान किया कि सरकार एक फिल्म सिटी बनाएगी.
पर्यटन को बढ़ावा देने पर है ज़ोर
सीएम ने पंजजाब में पर्यटन को लेकर कहा कि ‘पंजाब में पर्यटन की इतनी क्षमता है कि रोजाना 1 लाख लोग स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘यह सिर्फ कृषि क्षेत्र नहीं है, यहां 12,000 से ज्यादा गांव हैं. आपको एक भी ऐसा गाँव नहीं मिलेगा जहाँ से कोई शहीद न हुआ हो.’
सीएम ने ली शपथ
अपने संबोधन में सीएम मान ने कहा, ”यह प्रोग्राम न तो शक्ति प्रदर्शन है और न ही कोई राजनीतिक रैली है. यह पंजाब के दिल से जुड़ा प्रोग्राम है. मेरे सभी कैबिनेट सहयोगी यहां हैं. जब हमने शपथ ली तो पंजाब को प्रदर्शित करना हमारी प्राथमिकता थी. हमने शपथ ली थी कि हम पर्यटन को उस स्तर पर ले जाएंगे कि यह पर्यटन मानचित्र पर आ जाएगा.’
कपिल शर्मा भी रहे मौजूद
पंजाब पर्यटन समारोह में हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार फिल्म सिटी स्थापित करेगी और कपिल शर्मा से इसे बढ़ावा देने और पंजाब से प्रतिभाओं की तलाश करने में मदद करेंगे. वहीं कपिल शर्मा ने कहा कि ‘मेरा जन्म और पालन-पोषण पंजाब में हुआ है. पर्यटन विभाग की पीडीएफ देखने के बाद, मैं कई पर्यटन स्थलों को देखकर आश्चर्यचकित रह गया.’ साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.