Bharat Jodo Nyay Yatra : वाराणसी में कांग्रेस की न्याय यात्रा, 10 दिन पहले खत्म हो रही न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra : भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वाराणसी पहुंचे हैं. काशी में राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

Bharat Jodo Nyay Yatra : देश में लोकसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं. राहुल आज न्याय यात्रा लेकर वाराणसी में हैं. जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. 

आज राहुल गांधी चंदौली के बाद वाराणसी न्याय यात्रा लेकर पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अगले दिन राहुल का कार्यक्रम प्रयागराज का है, जहा स्वामी प्रसाद मौर्य भी यात्रा में शामिल होंगे.

आज काशी में राहुल गांधी की यात्रा करीब 8 घंटे रुकेगी. गोलगड्डा से राहुल गांधी की यात्रा शुरू हो चुकी है. करीब 12 किलोमीटर की यात्रा कर राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. राहुल की यात्रा विशेश्वरगंज के रास्ते होते हुए गुजरेगी. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी गोदौलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वाराणसी से न्याय यात्रा भदोही के लिए रवाना होगी. शाम को राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर भदोही पहुंचेंगे.

कांग्रेस की 'भारत जोड़ों न्याय यात्रा' 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के बाद मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6,713 किलोमीटर से अधिक की यात्रा बसों और पैदल तय करेंगे. इस यात्रा में 110 जिले, लगभग 100 लोकसभा सीटें और 337 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा रहा. 

10 दिन पहले क्यों खत्म हो रही न्याय यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा अपनी तय तारीख से पहले खत्म हो रही है. बता दें. राहुल की न्याय यात्रा 20 मार्च को खत्म होनी थी. लेकिन अब यह यात्रा 10 दिन पहले यानी 20 मार्च को ही खत्म हो जाएगी. आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए यात्रा में बदलाव किए जाने की बात कही जा रही है. यूपी में पहले यात्रा 11 दिन तक चलनी थी. लेकिन अब यहां बस 6 दिन तक ही यात्रा चलेगी.