Covid-19 Sub Variant JN.1: देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 के 196 मामलों की हुई पुष्टि

Covid-19 Sub Variant JN.1: INSACOG की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 की संख्या बढ़कर 196 हो गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
  • कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 के 196 मामलों की हुई पुष्टि

Covid-19 Sub Variant JN.1:  देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. इसी के साथ कोरोना के  नए सब वेरिएंट JN.1ने भी भारत में  अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. जिसने लोगों के बीच डर  के माहौल को और बढ़ा दिया है. इस बीच आज( 1 जनवरी) INSACOG की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 की संख्या बढ़कर 196 हो गई है. 

INSACOG के अनुसार ओडिशा में भी कोरोना के नए  सब वेरिएंट JN.1 की पुष्टि हुई है. इसी के साथ ओडिशा भी उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां कोरोना के नए वेरिएंट पहले ही मिल चुके हैं. देश के अब तक 10 राज्यों में इस नए वेरिएंट JN.1 की पुष्टि हुई है. 

केरल में मिले सबसे अधिक मामले 

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार केरल में कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 के सबसे अधिक 83 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गोवा में 51, गुजरात में 34, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और ओडिशा और दिल्ली में 1-1 केस की पुष्टि हुई है. 

देश में कोरोना के 636 नए मामले आए सामने 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी किए गए कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 636 नए मामले सामने आए हैं.  हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के  मामले में इस बार गिरावट देखने को मिली है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले हफ्ते कोरोना के 841 नए केस  सामने आए थे, जो इस बार सोमवार को 636 हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि जारी है.

इस दौरान देश में एक्टिव केस  बढ़कर 4,394  हो गए हैं साथ ही बीते 24 घटों में इस बीमारी से 3 लोगों की मौत हुई है. इनमे से 2 मौत केरल और एक मौत तमिलनाडु में हुई है. इस के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 करोड़ 33 हजार 364 हो गई है. 

548 लोग हुए महामारी से ठीक

मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 548 लोगों रिकवर हुए हैं. जिसके साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4.44 करोड़ हो गई है. वहीं कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर की बात करें तो वह है 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.  वहीं देश में 2020 के दौरान जब पहली बार इस कोरोना महामारी ने भारत में दस्तक दी थी, तब से अब तक इसके 4.50,13,908 मामले दर्ज किये जा चुके हैं.