फेंगल तूफान ला सकता है तबाही ! इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तमिलनाडु में स्कूलें बंद

देश में फेंगल तूफान भारी तबाही ला सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Cyclone Fengal: बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न डिप्रेशन आज  चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदलने वाला है. जिसके कारण देश में आज मौसम का मिजाज बदला रहने वाला है.  भारतीय मौसम विभाग द्वारा इस तूफान को लेकर कई राज्यों हाई अलर्ट पररखा गया है. IMD द्वारा देश कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा की संभावना जताई गई है. 

IMD ने इसे लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यह तूफान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, और पंजाब जैसे राज्यों में असर डाल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को यह तूफान चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदल जाएगा और इसकी तीव्रता में काफी बढ़ने वाली है. 

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना

साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन ने मंगलवार को डीप डिप्रेशन का रूप ले लिया. यह तूफान श्रीलंका के तट से होते हुए तमिलनाडु के तटीय इलाकों की ओर नॉर्थ-वेस्ट दिशा में बढ़ेगा. इससे तमिलनाडु और पड़ोसी राज्य केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है.

आईएमडी ने इस तूफान के प्रभाव के तहत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 27 नवंबर को बारिश के आसार हैं. जबकि आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 28 से 30 नवंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 28 नवंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

ये राज्य होंगे प्रभावित 

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का सबसे अधिक असर तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और साउथ आंध्र प्रदेश को प्रभावित कर सकती है. इन इलाकों में बाढ़, जलभराव और शहरी क्षेत्रों में अंडरपास बंद होने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा भारी बारिश से दृश्यता में कमी और ट्रैफिक में रुकावटें भी हो सकती हैं. कच्ची सड़कों को भी मामूली नुकसान होने का अनुमान है. इसके अलावा जलभराव के कारण बागवानी और खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

कई जिलों में छुट्टियां घोषित

इस चक्रवाती तूफान की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन ने सभी सुरक्षा उपाय किए हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Tags :