राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. शनिवार सुबह हालात तब और बिगड़ गए, जब शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) करीब 10 बजे 400 के पार चला गया. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-III लागू कर दिया. इस फैसले के साथ ही राजधानी में कई सख्त पाबंदियां फिर से लागू हो गई हैं.
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने यह फैसला सुबह के शुरुआती घंटों में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट के बाद लिया. दिल्ली के कई इलाकों में लोग धुंध और कोहरे से ढकी सुबह में जागे, जिससे दृश्यता कम रही और सांस लेने में दिक्कत महसूस की गई. अधिकारियों के मुताबिक, हालात तेजी से बिगड़ने के संकेत पहले ही मिल चुके थे, इसलिए एहतियातन स्टेज-III के उपाय लागू करना जरूरी हो गया.
अधिकारियों ने बयान में बताया कि AQI पहले ही गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच चुका था, लेकिन सुबह 10 बजे तक यह 401 दर्ज किया गया. इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं. इनमें हवा की गति का बेहद धीमा होना, वातावरण का स्थिर बने रहना, मौसम के प्रतिकूल पैरामीटर और प्रदूषकों का ठीक से फैलाव न हो पाना शामिल है. इन परिस्थितियों के कारण प्रदूषक कण हवा में ही फंसे रहे और प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया.
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में GRAP स्टेज-III के उपाय लागू किए गए हों. इससे पहले नवंबर के दूसरे हफ्ते में भी इसी तरह की स्थिति बनी थी, जब AQI 425 तक पहुंच गया था. उस समय भी प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े थे. विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों के मौसम में मौसम की परिस्थितियां अक्सर प्रदूषण को और गंभीर बना देती हैं, जिससे ऐसे कदम बार-बार उठाने पड़ते हैं.
GRAP स्टेज-III लागू होने के साथ ही कई प्रतिबंध सक्रिय हो जाते हैं. निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़े कार्यों पर सख्ती बढ़ जाती है. प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर निगरानी तेज की जाती है और वाहनों के उपयोग को सीमित करने के निर्देश दिए जाते हैं. इसके साथ ही, नागरिकों से भी अपील की जाती है कि वे निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करें और प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों से बचें.
एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड के मुताबिक, 51 से 100 के बीच AQI को संतोषजनक माना जाता है. 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 400 से ऊपर का स्तर गंभीर श्रेणी में आता है. वर्तमान में दिल्ली का AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंच चुका है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है.